मेवाराम जैन पोस्टर कांड को लेकर बाड़मेर जिला कांग्रेस की सफाई, पत्र में कही ये बड़ी बात

mewaram jain poster
mewaram jain poster

इस वक्त की बड़ी खबर, बाड़मेर के पूर्व विधायक मेवाराम जैन के कांग्रेस वापसी के बाद हुए पोस्टर विवाद पर जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर बालोतरा जैसलमेर का आया संयुक्त बयान, कल देर रात लगे थे बाड़मेर से बालोतरा तक मेवाराम जैन के विरोध में बड़े बड़े पोस्टर, पोस्टर में अश्लील सीडी से जुड़ी एक फोटो लगाकर लिखा गया है- ‘बाड़मेर हुआ शर्मसार, बलात्कारी हमें स्वीकार नहीं”- जिला कांग्रेस कमिटी बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, वही अब DCC ने कहा- मेवाराम जैन को लेकर जो भी पोस्टर लगे हैं उनसे जिला कांग्रेस कमेटी का कोई लेना-देना नहीं है, उन्होंने एक लेटर जारी कर कहा कि हाल ही में कांग्रेस पार्टी से संबंधित घटनाक्रम के पश्चात बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा क्षेत्र में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा आपत्तिजनक पोस्टर लगाए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिला कांग्रेस कमेटी बाड़मेर-बालोतरा-जैसलमेर यह स्पष्ट करना चाहती है कि इन पोस्टरों से जिला कांग्रेस कमेटी का कोई संबंध नहीं है, इस प्रकार की गतिविधियाँ कांग्रेस संगठन की परंपरा का हिस्सा नहीं हैं, कांग्रेस पार्टी सदैव सकारात्मक राजनीति और लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखती है, जिला कांग्रेस के नाम का दुरुपयोग कर संगठन को बदनाम करने का प्रयास करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी, देखें पत्र

यह भी पढ़े:  क्या हरीश चौधरी देंगे कांग्रेस से इस्तीफा? देखें पूरी खबर 

यह भी पढ़े: मेवाराम जैन की घर वापसी के बाद कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ने दिया इस्तीफा!

g11t7qrxkaehyx9
g11t7qrxkaehyx9
Google search engine