Politalks.News/MadhyaPradesh. मध्यप्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा को लेकर सूबे की सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ होशंगाबाद में भ्रामक वीडियो शेयर करने के मामले में FIR दर्ज की गई है. उनके खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में चार और मामले दर्ज किए गए हैं. अब अपने खिलाफ दर्ज हुई FIR को लेकर दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को चुनौती दी है कि ‘मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख FIR भी हो जाएं तब भी मुझे कोई डर नहीं. मैंने धार्मिक स्थल पर हथियार लेकर झंडा लगाने के औचित्य पर प्रश्न खड़ा किया था. बीजेपी उसका जवाब दे.’ तो वहीं बीजेपी का कहना है कि इस पुरे मामले में पुलिस अपना काम करेगी.
दिग्विजय सिंह के विवादित पोस्ट के कारण उनके खिलाफ उन्माद और अफवाह फैलाने के आरोप में भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर,सतना और नर्मदा पुरम में FIR दर्ज की गयी है. दिग्विजय सिंह पर आरोप है कि उन्होंने झूठे तथ्यों के आधार पर ट्वीट और छेड़छाड़ कर बनाए गए फोटोग्राफ्स डालकर धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश की है. अपने ऊपर दर्ज हुई FIR को लेकर अब दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘मेरे खिलाफ एक नहीं एक लाख FIR दर्ज कर लें मुझे डर नहीं है. सांप्रदायिक उन्माद के खिलाफ बोलने पर कितने ही मामले दर्ज हो जाएं मुझे फर्क नहीं पड़ता.’
यह भी पढ़े: RSS की दूसरी पंक्ति के नेता हैं मोदी की आर्मी का हिस्सा, उनके सामने कोई कुछ नहीं बोल सकता- शोरी
दिग्गी राजा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘जिस फ़ोटो को उन्होंने शेयर किया था वह एमपी का नहीं था बिहार के मुजफ्फरपुर का था, खरगोन मामले को लेकर उनके परिचितों ने कई चित्र वीडियो भेजे थे और उन्हीं में से एक फोटो उन्होंने शेयर किया था. मैंने ट्वीट में इस आधार पर धार्मिक स्थल पर हथियार लेकर झंडा लगाने के औचित्य पर प्रश्न किया था. सवाल करने पर बीजेपी ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराए हैं. लेकिन उस सवाल का जवाब उसने नहीं दिया.’ पूर्व सीएम ने कहा कि, ‘जब मुझे फोटो की वास्तविकता के बारे में पता चला तो मैंने उसे डिलीट कर दिया.’
सूबे की शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ‘क्या इस देश में अब प्रश्न पूछना भी गुनाह हो गया है? विपक्ष के नेता के रूप में क्या हम अपने देश प्रदेश की जनता के एक वर्ग के खिलाफ बन रहे ऐसे माहौल पर सवाल नहीं कर सकते? क्या बिना नोटिस और बगैर जांच परख के अपने विरोधियों पर बुलडोजर हमला न्याय संगत है? क्या लोकतंत्र अब एक स्तर पर राजनीतिक विचारधारा से ही चलेगा?’
यह भी पढ़े: राजस्थान में जंगलराज गहलोत सरकार की विफलता- तेजस्वी, करौली हिंसा को लेकर BJP का बवाल
वहीं पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए दिग्गी राजा ने कहा कि, ‘किसी की उंगली में चोट लगती है तो मोदी जी ट्वीट करते हैं व बयान देते हैं लेकिन कुछ लोग खुद को साधु बोलते हैं और वही लोग खुलेआम बलात्कार और भड़काने वाली बात कर रहें लेकिन फिर भी उन पर मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है. दंगे-फसाद हो रहे हैं लेकिन हमारे प्रधानमंत्री चुप हैं क्यों?’ वहीं इस पुरे मामले को लेकर जब सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘दिग्विजय सिंह ने जो किया, वह एक बेहद गंभीर मामला है. पहले फर्जी ट्वीट करते हैं, फिर वायरल करते हैं और फिर डिलीट कर देते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अब पुलिस को करना है जो करना है.