गहलोत-पायलट के बीच मनभेद और मतभेद हो गए थे पैदा- सुरजेवाला बोले- मोदी व महंगाई दोनों हानिकारक

रामलाल जाट के बेटे की शादी के आशीर्वाद समारोह में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पार्टी में कोई अच्छा स्थान नहीं मिलने के कारण छटपटा रहे हैं कटारिया, मोदी के खिलाफ जो लोग दो लाइन बोलते हैं, उनके आईडी व इनकम टैक्स वाले पहुंच जाते हैं, क्या ओवैसी के घर कभी ईडी वह इनकम टैक्स पहुंचा? - सुरजेवाला

img 20211219 wa0175
img 20211219 wa0175

Politalks.News/Rajasthan. गहलोत सरकार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) के बेटे की शादी के आशीर्वाद समारोह में शिरकत करने भीलवाड़ा पहुंचे हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी व महंगाई दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक है. मोदी है तो महंगाई है, मोदी ही महंगाई और महंगाई और मोदी (PM Modi) दोनों एक-दूसरे के लिए हानिकारक है. वहीं पिछले साल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) के बीच चली सियासी कलह को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सुरजेवाला ने कहा कि इस विवाद से गहलोत व पायलट के बीच मनभेद व मतभेद दोनों ही पैदा हो गए थे.

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, ‘आज देश में गैस सिलेंडर व पेट्रोल-डीजल महंगा हो गया. जब हमारी सरकार थी तब कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल सस्ता था. लेकिन वर्तमान में कच्चा तेल सस्ता है. लेकिन पेट्रोल-डीजल मंहगे हैं. मोदी सरकार ने 7 साल में पेट्रोल-डीजल से 24 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं. यह सब देश की जनता का जेब काट कर लिया पैसा है. इसलिए मोदी व महंगाई दोनों हिंदुस्तान के लिए हानिकारक है. मोदी है तो महंगाई है, मोदी ही महंगाई और महंगाई और मोदी दोनों एक-दूसरे के लिए हानिकारक है.’ सुरजेवाला ने आगे कहा कि जिस प्रकार केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान और देश में आमजन के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है.

यह भी पढ़ें: 3 वर्ष आपका विश्वास-हमारा प्रयास, सेवा ही कर्म-सेवा ही धर्म, आगे भी चलती रहेगी यही थीम- CM गहलोत

वहीं पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पिछले साल हुई सियासी अदावत को लेकर जब रणदीप सुरजेवाला से पूछा गया कि अब सरकार के दो साल में और भी विवाद उभर सकते हैं? इस पर सुरजेवाला ने कहा कि, ‘जिस घर में बर्तन होंगे, वहीं से अवाज आएगी. गहलोत व पायलट के बीच जो विवाद था, जिसके कारण दोनों के बीच मतभेद और मतभेद दोनों हो गए थे, लेकिन अब उसे हल कर लिया गया है. अब किसी भी कार्यकर्ता के बीच कोई गलतफहमी नहीं है.’ सुरजेवाला ने आगे कहा कि हमने हमारा परिवार फिर से इक्कठा कर लिया. हमारे नौजवान साथियों की जो नाराजगी थी, उसे भी दूर कर दिया गया है.

हाल ही में राजधानी जयपुर में कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी ‘महंगाई हटाओ’ रैली में राहुल गांधी द्वारा हिंदु व हिंदुत्ववादी को लेकर दिए गए बयान पर बीजेपी नेता और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने पलटवार किया था. इस पर सुरजेवाला ने कहा कि, ‘दुर्भाग्य से कटारिया को राजस्थान में कोई स्थान नहीं मिला है, इसलिए वो छटपटा रहे हैं. यह वे लोग हैं जो महात्मा गांधी को हिंदु बताने से इंकार करते हैं, वहीं भाजपा का हिंदुत्व तो गोडसे है.’

यह भी पढ़े: मेरा नहीं है किसी से कोई विवाद, 30 सालों में जो नहीं हुआ वो होगा 2023 में- सचिन पायलट का बड़ा दावा

वहीं हिन्दू-हिंदुत्ववादी को लेकर राहुल गांधी के बयान पर ओवैसी के पलटवार को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने हंसते हुए हरियाणा की कहावत कही, ‘छाछ बोले तो बोले, अब छलनी भी बोलने लगीयानी बीजेपी बोले तो बोले अब तो ओवेसी भी ज्ञान देने लगे हैं. सुरजेवाला ने असद्दुदीन औवेसी को बीजेपी का एजेंट बताते हुए कहा कि, ‘मैं आज मीडिया के माध्यम से ओवैसी से सवाल पूछता हूं कि औवेसी जिस प्रदेश से आते हैं, वहां वह सिर्फ 7 विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ते हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में 300 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव क्यों लड़ रहे हैं? ऐसी पार्टी के पास पैसा कहां से आ रहा है. ओवैसी को पूरे हिंदुस्तान में इतने संसाधन व पैसा कौन उपलब्ध करवा रहा है. मोदी के खिलाफ जो लोग दो लाइन बोलते हैं, उनके तो आईडी व इनकम टैक्स वाले पहुंच जाते हैं. क्या ओवैसी के घर कभी ईडी वह इनकम टैक्स पहुंचा है, बीजेपी वाले ओवैसी एक-दूसरे के पूरक हैं.

Leave a Reply