झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान बिहार में भी सियासत हिलोले मार रही है. वजह है – , प्रदेश की प्रमुख एवं सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ लालू यादव की राजद मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. राजद की धुरी तेजस्वी यादव भी इन दिनों झारखंड में हैं और चुनावी कैंपेन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने बीजेपी पर जुबानी प्रहार करते हुए ‘हाईजैक..’ वाला बयान दिया था, जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए तेजस्वी यादव को ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव और भाई तेज प्रताप यादव को हाईजैक करने की बात कही. अब सवाल ये है कि क्या सच में तेजस्वी ने लालू और तेजप्रताप को हाईजैक कर लिया है?
राजद की धुरी हैं तेजस्वी
चारा घोटाले में जेल जाने और उनकी तबीयत खराब होने के बाद तेजस्वी यादव ही बिहार में राजद का प्रमुख चेहरा हैं. पार्टी का हर फैसला उनके ही इर्दगिर्द होकर घूमता है. कहने को लालू अभी भी पार्टी प्रमुख हैं लेकिन लंबी बिमारी के चलते अब पर्दे के पीछे से राजद को तेजस्वी का तेज ही चला रहा है. राज्य की पूर्व सीएम एवं तेजस्वी की मां राबरी देवी भी राजनीति से पूरी तरह से आजाद हो चुकी हैं. पिछले तीन चुनाव हारकर मीसा भारती का राजनीतिक अस्तित्व भी खतरे में हैं.
यह भी पढ़ें: यूपी में अखिलेश यादव की ‘साइकिल’ पर सवार नहीं हुई कांग्रेस, पीछे की रणनीति है खास!
बिहार की राजनीति में तेजप्रताप यादव का किरदार बतौर एक विधायक ही रह गया है. नेतृत्व क्षमता के अभाव और व्यक्तिगत जीवन में उठापटक के चलते वे पार्टी के बड़े फैसलों से दूर ही रहे हैं. ऐसे में बतौर क्रिकेटर अपना करियर शुरू करने वाले तेजस्वी यादव को राजनीति के दंगल में मजबूरन उतरना पड़ा और बेहद कम समय में तेजस्वी पार्टी चलाने के साथ साथ दो बार राज्य का डिप्टी सीएम पद संभाल चुके हैं.
क्या है हाईजैक वाला बयान
दरअसल, झारखंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने ‘मेरे चाचा’ नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है. तेजस्वी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए भ्रष्टाचार के आरोप भी जड़े और कहा कि जहां जनता चुनाव में इन्हें चुनकर नहीं लाती है, वहां ये लोग विधायकों को खरीद लेते हैं. ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं.
इस पर पलटवार करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ‘आज आरजेडी में तेजस्वी यादव जो चाहते हैं, वही होता है. लालू यादव को किसने हाईजैक किया है? उन्होंने अपने बड़े भाई तेज प्रताप यादव का भी राजनीतिक करियर खत्म कर दिया है. शिबू सोरेन को किसने हाईजैक कर लिया है? जो लोग परिवारवाद की राजनीति करते हैं, उनका ऐसा ही हश्र होता है. आज लालू यादव के बेटे ने उन्हें हंसने के लायक भी नहीं छोड़ा है.’
सैलेरी घोटाले के आरोपों में घिरे तेजस्वी
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम इन दिनों सैलेरी घोटाले के आरोपों में घिरे हुए हैं. हाल में जदयू ने ने 700 पन्नों का हलफनाम चुनाव आयोग को सौंपा है और तेजस्वी यादव पर सैलेरी घोटाले का आरोप लगाया है. जदयू ने इसमें कहा है कि तेजस्वी यादव ने 2015 और 2020 में अपनी आय की गलत जानकारी साझा की है, जिसे लेकर तेजस्वी पर सख्त कार्रवाई और विधानसभा की सदस्यता रद्द करने की मांग की गयी है.
13 व 20 को झारखंड में मतदान
झारखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा. चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. प्रमुख दल हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो, कांग्रेस एवं राजद एक साथ त्रिगुट में चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी और नीतीश कुमार की जदयू सत्ता वापसी का प्रयास कर रहे हैं.