‘वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश…’- बीजेपी का केजरीवाल पर बड़ा हमला

delhi politics
delhi politics

दिल्ली की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बीजेपी और आप पार्टी के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर लगातार है जारी, दिल्ली भाजपा ने अपने X हैंडल पर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का एक और पोस्टर किया है शेयर, इस पोस्टर में लिखा है कि फर्जी वोटर्स से इश्क़ है महाठग ओरिजिनल वोटर लिस्ट में स्कैम 2024 , वही इसके साथ ही बीजेपी ने कैप्शन लिखा- दिल्ली में केजरीवाल का नया खेल! वोटों का फर्जीवाड़ा करके सत्ता बचाने की कोशिश, मकान मालिक को नहीं पता और उसके घर के पते पर सैंकड़ों वोट बना दिया था इस ठग ने वो भी एक विशेष समुदाय का (और नये वोटर की उम्र – 40 साल से लेकर 80 साल तक), बता दें इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल को बताया था भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित

यह भी पढ़े: भाजपा ने केजरीवाल को बताया भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित, देखें क्या कहा

Google search engine

Leave a Reply