भाजपा ने केजरीवाल को बताया भूल-भुलैया फिल्म का छोटा पंडित, देखें क्या कहा

bjp vs aap
bjp vs aap

दिल्ली की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में बीजेपी और आप पार्टी के बीच शुरू हुआ पोस्टर वॉर, दिल्ली भाजपा ने अपने X हैंडल पर केजरीवाल का एक पोस्टर किया है शेयर और कहा कि उनकी पूरी राजनीति रही है हिंदू विरोधी, भाजपा ने X पर पोस्ट कर अरविंद केजरीवाल को बताया है चुनावी हिंदू, भाजपा ने लिखा- जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो ख़ुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिन्दू विरोधी रही,उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई? वही इसके बाद इसके बाद AAP ने भी X पर पोस्टर जारी कर भाजपा को किया है चैलेंज, पार्टी ने लिखा- भाजपा में हिम्मत है तो अपने शासन वाले 20 राज्यों में पुजारियों-ग्रंथियों को 18 हजार रुपए की दे सम्मान राशि, केजरीवाल ने कहा कि भक्त को भगवान से मिलने से कोई नहीं रोक सकता

Google search engine

Leave a Reply