SI भर्ती को लेकर प्रतिनिधिमंडल करेगा राज्यपाल से मुलाकात, सांसद बेनीवाल करेंगे नेतृत्व

युवा आक्रोश महारैली में हनुमान बेनीवाल ने दिखाया दम, भीषण गर्मी के बावजूद हजारों की संख्या में युवाओं ने    दर्ज करायी उपस्थिति, भजनलाल सरकार को दी सीधी चेतावनी, पीएम मोदी की बीकानेर रैली पर भी कसा तंज

hanuman beniwal
hanuman beniwal

सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 में धांधली के चलते भर्ती परीक्षा को रद्द करने और आरपीएससी पुनर्गठन की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने युवाओं की फौज के साथ भजनलाल सरकार को अपना दम दिखाया. रविवार को जयपुर के मानसरोवर शिप्रापथ हाउसिंग बोर्ड के ग्राउंड में युवा आक्रोश महारैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में प्रदेशभर से युवाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इस रैली का उद्देश्य एसआई भर्ती में हुए कथित भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ आवाज उठाना था.

रैली की विशालता को देखते हुए संभागीय आयुक्त पूनम एवं पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ भी वहां पहुंचे और उनकी मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया. सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि एक दो दिन में पुलिस कमिश्नर के साथ मैं स्वयं और कुछ लोगो का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राज्यपाल से औपचारिक रूप से मुलाकात करेगा और RPSC पुनर्गठन समेत अन्य मांगों पर विस्तृत बात रखेगा. उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर सरकार ने अब भी नहीं सुना तो आंदोलन पूरे राज्य में फैलाया जाएगा और विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

भ्रष्टाचार में सांपनाथ तो कांग्रेस नागनाथ

जैसे ही बेनीवाल पांडाल में पहुंचे, उपस्थित युवाओं में जोश भर गया. संबोधित करते हुए नागौर सांसद ने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने और राजस्थान लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन की पुरजोर से मांग की. उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए चेताया कि आवश्यकता हुई तो एक लाख लोगों के साथ जयपुर में रैली करेंगे. बेनीवाल ने भ्रष्टाचार में बीजेपी को सांपनाथ और कांग्रेस को नागनाथ कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पूर्ववती सरकार में दर्जनों भर्तियों के पेपर लीक हुए और भजनलाल सरकार ने तो ओएमआर बदलने की तकनीक ले आई ताकि भ्रष्टाचार से सीधे ओएमआर बदल दो. 

भीषण गर्मी में युवाओं ने दिखाया जोश

सांसद बेनीवाल के आह्वान पर भीषण गर्मी के बावजूद प्रदेशभर से युवा इस रैली में आए और सरकार को कड़ा संदेश दिया. मंच को संबोधित करते हुए आरएलपी सुप्रीमो ने कहा कि अब तक 53 पुलिस उप निरीक्षकों सहित 100 लोगों की गिरफ्तारी होने के बावजूद भजनलाल सरकार की खामोशी सरकार पर बड़ा सवाल खड़ा करती है. वहीं जांच एजेंसी SOG द्वारा धांधली की पुष्टि होने व मंत्रियों की उप समिति के साथ एएजी और पुलिस मुख्यालय द्वारा भी भर्ती रद्द करने की सिफारिश करने के बावजूद मामले को लटकाकर रखने से यह स्पष्ट हो गया कि सरकार इस भर्ती घोटाले में संलिप्त मंत्रियों और अफसरों को बचाने का प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: ‘हनुमान बेनीवाल का मानसिक संतुलन ठीक नहीं..’ ये क्या बोल गयी बीजेपी नेत्री

उन्होंने सवाल सरकार की नीतियों पर कई सवाल उठाए और कहा कि मैं यहां किसी राजनीतिक फायदे के लिए नहीं खड़ा हूं. मैं उस मां की ओर से बोल रहा हूँ, जो खेत बेचकर बेटे को पढ़ा रही है. मैं उस नौजवान की ओर से बोल रहा हूं, जो भूखे पेट कोचिंग में बैठता है, फिर भी हार नहीं मानता. सरकार को भ्रम नहीं होना चाहिए कि हनुमान बेनीवाल अकेला है, मेरे साथ राजस्थान का नौजवान खड़ा है. मेरे साथ वो किसान खड़ा है, वो बेरोज़गार, वो शिक्षक, वो छात्र खड़ा है जो अपने हक के लिए अब चुप नहीं बैठेगा.

पीएम मोदी की बीकानेर रैली पर कसा तंज

सांसद हनुमान बेनीवाल ने  कहा कि RPSC जैसी संवैधानिक संस्था भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुकी है उन्होंने मांग करते हुए कहा किआयोग को भंग कर पूर्ण पुनर्गठन किया जाए जिसमें सभी सदस्य सेवारत, योग्य और ईमानदार अधिकारी हो ,अपने संबोधन में सांसद ने नॉर्मलाइजेशन प्रणाली समाप्त करने, रिक्त पदों की सूची जारी करके भर्ती कैलेंडर निकालने की भी बात रखी. अपने संबोधन में बेनीवाल ने सेना में अग्निवीर भर्ती करने की योजना का फिर से विरोध किया. बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल में बीकानेर जिले में आयोजित रैली पर तंज कसते हुए कहा कि बीकानेर रैली से यह झलक गया कि मोदी की लोकप्रियता अब कम हो गई है. पूरी सरकारी मशीनरी और मंत्रियों की ताकत भी वो भीड़ नहीं ला सकी, जो आज यहां उमड़ी है.

Google search engine