पॉलिटॉक्स न्यूज. चक्रवाती तूफान ‘निसर्ग’ मुंबई के समुंद्र तट से आज टकरा गया. हालांकि तूफान महाराष्ट्र से निकल चुका है और कमजोर भी पड़ चुका है लेकिन खतरा कम नहीं हुआ है. बारिश और तेज हवाओं का दौर बदस्तूर जारी है. तूफान के दौरान 100 से 120 किमी. प्रति घंटे की तूफानी हवाएं और समंदर में उठने वाली 6 फीट ऊंची लहरें मुंबई को तीतर बितर कर गया. इससे पहले तूफान निसर्ग अलीबाग के तट से टकराया. तेज हवाओं और बारिश के कारण कई जगहों पर पेड़ टूटकर गिर गए. कुछ जगह टीन शेड हवा में उड़ते हुए दिखे. लोगों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी गई है.
तूफान निसर्ग के शुरुआती दौर पर अक्षय कुमार की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना का समंदर किनारे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने खुद अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसे पोस्ट किया है जिसमें समंदर का उफान और तेज हवाएं साफ नजर आ रही हैं. वीडियो के कैप्शन में ट्विंकल ने लिखा, ‘एक कप चाय, कुछ फुहारें और तूफान के आने का इंतजार ताकि वो हम पर लहरें छोड़ जाए. उम्मीद है कि ये कुछ ज्यादा ही दोस्ताना नहीं होगा और हमें गले लगाकर चला जाएगा. सभी सुरक्षित रहो दोस्तों.’
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर क्यों ट्रेंडिंग में है ‘युवराज सिंह माफी मांगो’?
A cup of tea, some drizzle and waiting for the cyclone to come and give us a wave. I just hope it’s not too friendly and decides to add a hug as well. Stay safe folks pic.twitter.com/B5l3xQKw4B
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) June 3, 2020
इधर, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने कुदरत के इस कहर पर प्रकृति से माफी मांगी है. सुनिल ने लिखा, ‘हमारी प्रिय मां प्रकृति, अगर आप भी ट्विटर पर मौजूद हैं तो मैं आपसे सॉरी बोलना चाहता हूं. सॉरी उन सब चीज के लिए जो हमने आप के साथ भूतकाल में किया. हमें आगे से ऐसा ना करने का प्रण लेना होगा. पहले कोरोना, फिर टिड्डी, फिर भूकंप और साइक्लोन का सामना करना पड़ रहा है. ठीक-ठीक लगा लो.’
Dear mother nature,
If you are also on Twitter, I just want to say sorry mamma… for whatever we did in the past. We shall behave ourselves in future. Pehle Corona, phir tiddi, earthquake … now cyclone. Theek theek laga lo!— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) June 2, 2020
वहीं अनुपम खेर खेर ने अपने विचार साझा करते हुए लिखा, ‘साइक्लोन निसर्ग से संबंधित व्हाट्सएप मैसेज आने शुरू हो गए हैं. अपने दरवाज़े और खिड़कियां बंद कर दो. वैसे ही दिमाग का दही बन चुका है. ये साल 2020 चाहता क्या है? हमारे धैर्य की परीक्षा? तो सुनो दोस्त! वक़्त आने पे बता देंगे तुझे ऐ आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में है?’
https://twitter.com/AnupamPKher/status/1267759018400837633?s=20
महाराष्ट्र की एक सोशल मीडिया यूजर ने निसर्ग का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग से अधिक भयानक दृश्य. यह भयानक है. भारत के लिए प्रार्थना करो.
https://twitter.com/LicypriyaK/status/1268121679273750528?s=20
दूसरी ओर, तूफान निसर्ग के आने के इस भयावह मौके पर भी सोशल मीडिया पर फिल्मी अंदाज में कई मीम्स वायरल हो रहे हैं जिनमें तूफान की चिंता साफ नजर आ रही है. इसमें सबसे उपर सोनू सूद पर बना मिम खासा वायरल हो रहा है जिसमें एक यूजर कह रहा है कि सोनू निसर्ग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि उसे वापिस घर भेज सकें.
Sonu Sood waiting for #CycloneNisarg so that he can send it back home pic.twitter.com/cXDhWrHPd3
— Akash (@vaderakash) June 2, 2020
वहीं एक यूजर ने कुणाल खेमू की फिल्म की एक इमेज शेयर करते हुए लिखा, ‘अब तो आदत सी हो गई है ऐसे जीने की हमको…’
After
Fighting with #coronavirus #lockdown #earthquake #vizaggasleaktragedy#CycloneAmphan#LocustAttack #CycloneNisargWhat next ?
Humans now: pic.twitter.com/pF8iKUEzC9
— OyeDekh India's First Vocal for Local Marketplace (@oyedekhindia) June 2, 2020
हमारे एक यूजर निसर्ग की तुलना कोरोना से करते दिखाई दे रहे हैं.
#CycloneNisarg #CycloneUpdate
Cyclone is entering in mumbai pic.twitter.com/HH9qI1jEiJ— being.skt (@being_skt) June 3, 2020