Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में कोरोना (Corona) संक्रमण अब भयावह रूप लेता जा रहा है. प्रदेश में जहां शनिवार, रविवार और सोमवार को कुल 1636 नए केस सामने आए और 21 मरीजों की मौत हुई, वहीं बीते दिन मंगलवार को अब तक के एक ही दिन में सर्वाधिक रिकॉर्ड 716 नए केस सामने आए और 11 मरीजों की मौत हो गई. प्रदेश में अब तक सामने आए पॉजिटिव मरीजों में से अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 4357 हो गई है. इसके साथ ही बीते दिन कोरोना संक्रमण से ठीक हुए 273 लोगों को डिस्चार्ज किया गया वहीं 297 कोरोना संक्रमित मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए.
प्रदेश में बीते दिन 716 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए. जिसमें सर्वाधिक जोधपुर में 183, बीकानेर में 112, जयपुर में 71, बाड़मेर में 47, नागौर में 45, अलवर में 39, जालौर में 37, सिरोही में 30, सीकर में 25, हनुमानगढ़ में 23, भरतपुर में 18, अजमेर में 15, धौलपुर में 12, पाली और डूंगरपुर में 9-9, कोटा में 8, झुंझुनू में 5, गंगानगर में 4, उदयपुर और सवाई माधोपुर में 3-3, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा और चूरू में 2-2, टोंक, बूंदी, बांसवाड़ा और जैसलमेर में 1-1 केस सामने आए. इसके साथ ही दूसरे राज्य से आए 6 लोग भी पॉजिटिव सामने आए.
प्रदेश में मंगलवार देर रात तक जयपुर में 3644, जोधपुर में 3213, भरतपुर में 1852, पाली में 1303, अलवर में 797, उदयपुर में 795, नागौर में 792,
धौलपुर में 791, कोटा में 753, सीकर में 658, अजमेर में 642, बीकानेर में 630, सिरोही में 620, बाड़मेर में 514, जालौर में 487, डूंगरपुर में 478, झुंझुनूं में 415, झालावाड़ में 378, चूरू में 338, राजसमंद में 322, भीलवाड़ा में 272, चित्तौड़गढ़ में 211, टोंक में 209, दौसा में 184, प्रतापगढ़ में 139, जैसलमेर और सवाई माधोपुर में 116-116, करौली में 113, हनुमानगढ़ में 110, बांसवाड़ा में 100, बारां में 71, गंगानगर में 64, बूंदी में 16 केस सामने आ चुके है.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण को लेकर गहलोत सरकार की भूमिका अभी तक रही है खुद की पीठ थपथपाने की- सतीश पूनियां
प्रदेेश में कोरोना से अब तक 472 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें जयपुर में सर्वाधिक 166, जोधपुर में 61, भरतपुर में 40, कोटा में 24, अजमेर में 21, बीकानेर में 17, नागौर में 14, पाली में 12, धौलपुर में 11, सवाई माधोपुर, सिरोही और सीकर में 7-7, चित्तौड़गढ़, भीलवाडा, अलवर में 6-6, करौली, बाडमेर, उदयपुर और बारां में 4-4, झुंझुनू, गंगानगर, जालौर और दौसा में 3-3, चूरू, बांसवाड़ा 2, राजसमंद, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और टोंक में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है. वहीं दूसरे राज्य से आए 31 मरीजों की भी मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कोरोना काल की शुरूआत से अब तक कुल 21404 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. प्रदेश में अब तक सामने आए 21404 कोरोना पॉजिटिव लोगों में से 16575 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है जिनमें से 16202 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. प्रदेश में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढकर 4357 हो गई है.