पॉलिटॉक्स न्यूज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात देश को संबोधित करते हुए कोरोना के संकट काल में 20 लाख करोड़ रुपये के वित्तीय पैकेज की घोषणा की. आर्थिक पैकेज में किस सेक्टर को कितना मिलेगा और किस तरह से ये खर्च होगा, इस बारे में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज शाम 4 बजे प्रेस वार्ता कर जानकारी साझा करेंगी. पीएम मोदी ने देश में लॉकडाउन-4 का भी ऐलान कर दिया है जिसके बारे में जल्द ही सूचना दी जाएगी. 20 लाख करोड़ का पैकेज, जोकि देश की जीडीपी का 10 फीसदी बताया जा रहा है, पर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने बोलना शुरु कर दिया है. कांग्रेस ने जहां इस पैकेज पर तंज कसा है तो वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने इस पर चुटकी ली है. एमपी कांग्रेस और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी पैकेज को लेकर केंद्र और पीएम मोदी पर करारा हमला किया.
यह भी पढ़ें: देश को आर्थिक संकट से उबारने के लिए पीएम मोदी ने किया 20 लाख करोड़ के सबसे बड़े पैकेज का ऐलान
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, ‘पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा… अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार… ऐ बाबू कोई भला कैसे करे एतबार… अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं बल्कि ये पूछ रहे हैं उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं.’
पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा…
अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार…
ऐ बाबू कोई भला कैसे करे एतबार…अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं बल्कि ये पूछ रहे हैं उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2020
अखिलेश ने आगे कहा कि ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए. जिन गरीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद संकट के समय में भी उन गरीबों की अनदेखी करना अमानवीय है. पूर्व यूपी सीएम ने इसे बीजेपी के ‘सबका विश्वास’ नारे के साथ विश्वासघात बताया.
ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए. जिन ग़रीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊँचाईयों पर पहुँचने के बाद, संकट के समय में भी उन ग़रीबों की अनदेखी करना अमानवीय है.
ये “सबका विश्वास” के नारे के साथ विश्वासघात है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 13, 2020
देश के पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदबंरम ने इस पैकेज को ब्लैंक कहा. एक ट्वीट करते हुए चिदबंरम ने कहा, ‘कल पीएम ने हमें एक हेडलाइन और एक ब्लैंक पेपर दिया. स्वाभाविक रूप से मेरी प्रतिक्रिया भी ब्लैंक थी. आज हम वित्त मंत्री की ओर से ब्लैंक पेपर को भरने की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. हम ध्यान से हर अतिरिक्त रुपए को गिनेंगे कि सरकार वास्तव में अर्थव्यवस्था को सुधार रही है या नहीं.’
हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है?
पहली चीज यह है कि गरीब, भूखे और तबाह प्रवासी मजदूर सैकड़ों किलोमीटर चलने के बाद क्या उम्मीद कर सकते हैं?
हम यह भी जांचेंगे कि निचले हिस्से की जनसंख्या (13 करोड़ परिवारों) को वास्तविक धन के मामले में क्या मिलेगा?— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 13, 2020
कांग्रेस नेता ने कहा कि हम यह भी ध्यान से जांच करेंगे कि किसे क्या मिलता है? और पहली चीज जो हम देखेंगे, वह यह है कि गरीब, भूखे और तबाह हो चुके प्रवासी मजदूर जब सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद अपने घर पहुंचेंगे तो उन्हें क्या मिलता है. साथ ही निचले पायदान के लोगों (13 करोड़ परिवारों) को वास्तविक धन में क्या मिलेगा.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने भी पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते लिए लिखा, ‘पीएम बोले कि 20 लाख करोड़ का वित्तीय पैकेज 20 2020, जबकि एक्सपर्ट कहते हैं कि सरकार के पास नकदी प्रवाह केवल 4 लाख करोड़ है. बाकी आरबीआई ने 8 लाख करोड़ का नकदी प्रवाह मार्केट में डाला है. सरकार के पास 5 लाख करोड़ का अतिरिक्त कर्ज है. एक लाख करोड़ गारंटी फीस है. वास्तविक वित्तीय पैकेज: 4 2020 है.’
PM says :
Financial Package : 20 2020
Of ₹20 lakhs cr. experts say :
Govt. cash outflow only ₹4 lakh cr.
Rest :
RBI injected into system ₹8 lakh cr.
Additional govt. borrowings over ₹ 5lakh cr.
₹1 lakh cr. revolving guaranteeActual financial package :
4 2020
— Kapil Sibal (@KapilSibal) May 13, 2020
इधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इससे भी बड़े आर्थिक पैकेज की मांग की है. एमपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘केवल 20 लाख करोड़? मोदी जी, ये महामारी है. सब कुछ चौपट हो चुका है. जीडीपी का केवल 10 फीसदी नहीं, कम से कम जीडीपी का 50 फीसदी दीजिए.’
केवल 20 लाख करोड़..?
मोदी जी,
ये महामारी है,
सब कुछ चौपट हो चुका है।जीडीपी का केवल 10% नहीं,
कम से कम जीडीपी का 50% तो दीजिये।— MP Congress (@INCMP) May 12, 2020
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी ने भी पीएम मोदी के पैकेज और भाषण पर जमकर तंज कसा. जीतू पटवारी ने कहा, ‘मोदी जी पूछते हैं 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया- आज लॉकडाउन के दौरान जैसा भारत है, वैसा ही था 70 साल पहले.
– न रोज़गार
– न वाहन
– न रेल/जहाज़
– न स्कूल/कॉलेज
– न बाज़ार/मॉल
– पैदल सफ़र
अब तो आप समझ ही गये होंगे कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या-क्या किया है.
मोदी जी पूछते हैं 70 सालों में कांग्रेस ने क्या किया-
मोदी जी,
—आज लॉकडाउन के दौरान जैसा भारत है,
वैसा ही था 70 साल पहले।
– न रोज़गार
– न वाहन
– न रेल/जहाज़
– न स्कूल/कॉलेज
– न बाज़ार/मॉल
– पैदल सफ़रअब तो आप समझ ही गये होंगे कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या-क्या किया है।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 13, 2020
वहीं एक वीडियो शेयर करते हुए पटवारी ने लिखा कि देशवसियों के लिए आत्मनिर्भरता के मायने क्या है? हम सब एक साथ करे आत्ममंथन जो है असहनीय दर्द.
देश वसियों
आत्मनिर्भरता के मायने क्या है
हम सब एक साथ करे आत्ममंथन
असहनीय दर्द pic.twitter.com/PAsoppAqia— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 13, 2020
देश वसियों
२०००००००० की तुलना
१५लाख….
१०० लाख crore….
कश्मीर पैकिज…….
२ crore रोज़गार हर वर्ष ….
५ ट्रिल्यन डॉलर की इकॉनमी ….
बिहार पैकिज …..
इन सब वादों से मत करना आत्मनिर्भर बनाना है pic.twitter.com/mmvkoHGWLZ— Jitu Patwari (@jitupatwari) May 13, 2020
पीएम मोदी के संबोधन से ऐन वक्त पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा ‘आज भारत माता रो रही है’. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से सड़कों पर चलते लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने का इंतजाम करने की मांग की.
प्रधानमंत्री जी से मेरा आग्रह है कि आज रात के सम्बोधन में सडकों पर चलते हमारे लाखों श्रमिक भाइयों-बहनों को उनके घरों तक सुरक्षित पहुंचाने की घोषणा करें। इसके साथ ही इस संकट के समय में सहारा देने के लिए उन सभी के खातों में कम से कम 7500 रु का सीधा हस्तांतरण दें। pic.twitter.com/ot0T4jAyTR
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 12, 2020