Gujarat Assembly Election: गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही प्रदेश में सियासी बयानबाजी का दौर चरम पर पहुंच गया है. सभी सियासी दल अपने अपने तरीके से चुनाव प्रचार में जुट चुके हैं. एक तरफ जहां बीजेपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर प्रदेश की सत्ता में काबिज होने का दावा ठोक रही है. वहीं दिल्ली के बाद पंजाब में जीत का परचम लहराने वाली आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतर दोनों पार्टियों और खासकर भाजपा की नींद उड़ा दी है. आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने गुजरात चुनाव प्रचार की कमान खुद अपने हाथों में ले रखी है. तो वहीं कांग्रेस एंटी इंकम्बेंसी और भारत जोड़ो यात्रा के सहारे प्रदेश की सत्ता में वापसी के खवाब संजो कर बैठी है. लेकिन रविवार को एक कांग्रेसी नेता ने प्रदेश की जनता से बीजेपी को वोट देने की बात कहकर नई हलचल पैदा कर दी. कांग्रेस नेता ललित वासोया ने कहा कि, ‘कोई आम आदमी पार्टी की बात करे तो मैं आपको मंच से कहता हूं, चाहेभाजपा को वोट दे देना, लेकिन आम आदमी पार्टी को नहीं.’ वहीं कांग्रेस के फायर ब्रांड युवा नेता कन्हैया कुमार ने की अजीब टिप्पणी भी सियासी चर्चाओं में है जिसमें उन्होंनेकहा कि, ‘यदि लोग भाजपा से खुश हैं तो उन्हें उसी को चुनने दें.’
आपको बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होने हैं. तो वहीं 8 दिसंबर को चुनावी राज्य हिमाचल के साथ ही चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में सभी सियासी दल प्रदेश की जनता से हाथ जोड़ एक एक वोट मांगने को आतुर हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और धोराजी से विधायक ललित वसोया ने रविवार को ऐसा बयान दिया की कांग्रेस पार्टी के साथ प्रदेश की जनता भी पूरी तरह चौंक गई. वसोया ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. ललित वसोया ने कहा कि, ‘गुजरात में आम आदमी पार्टी कांग्रेस के वोट बांटने के लिए ही आई है. कोई आम आदमी पार्टी की बात करे तो मैं आपको मंच से कहता हूं, भाजपा को वोट दे देना, लेकिन आम आदमी पार्टी को नहीं.’
तो वहीं दूसरी तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से बात करते हुए युवा कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की भी अजीब सी प्रतिक्रिया सामने आई है. कन्हैया कुमार ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को दिए अपने एक वक्तव्य में कहा कि ‘देश में ऐसा माना जाता है कि गुजरात जो आज सोचता है, भारत उसे कल सोचता है. बहुत सी अच्छी चीजें गुजरात से शुरू हुईं. हम उम्मीद करते हैं कि यहां से एक राजनीतिक संदेश जाएगा. यदि लोग भाजपा से खुश हैं तो उन्हें उसी को चुनने दें, लेकिन यदि लोग परिवर्तन चाहते हैं तो वे कांग्रेस को मौका देंगे, ऐसी मेरी उम्मीद है. गुजरात 2022 विधानसभा चुनाव में ‘मील का पत्थर’ वाला परिणाम दे सकता है.’
वहीं कांग्रेस नेता और धोराजी से विधायक ललित वसोया के उक्त बयान को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शेयर करते हुए भाजपा-कांग्रेस में मिलीभगत के अपने पुराने आरोप को दोहराया है. केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘ये देखिए, कांग्रेस का सीनियर नेता खुलकर स्टेज से कह रहा है कि आम आदमी पार्टी को वोट मत देना, बीजेपी को वोट दे देना. क्या अब भी कोई शंका रह गई कि ये दोनों मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं? दोनों केवल ‘आप’ के खिलाफ हैं.’
यह भी पढ़े: राम-भरत ने जिस सिंहासन का एक दूसरे के लिए किया त्याग, आज उसे पाने के लिए हो रहा है संघर्ष- राजे
वहीं अपने बयान को लेकर चौतरफा घिरते देख ललित वसोवा की एक अन्य प्रतिक्रिया सामने आई है. वसोवा ने कहा कि, ‘मैंने तंज कसते हुए ऐसा कहा था और दिल्ली के ठगों से बचने की अपील की थी. आम आदमी पार्टी भाजपा की तरफ से गुजरात में सत्ता विरोधी वोट को बांटने आई है, यानी आप कांग्रेस का वोट बांटना चाहती है, इसलिए मैंने तंज कसते हुए कहा कि चाहे बीजेपी को दे देना वोट लेकिन आप को नहीं‘