राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, कांग्रेस महासचिव और विधायक सचिन पायलट आज है टोंक दौरे पर, वही टोंक में मीडिया से बात करते हुए पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, इसके साथ ही पायलट ने वसुंधरा राजे के पानी और अधिकारियों को एपीओ करने के मुद्दे पर दी प्रतिक्रिया, कहा- वसुंधरा राजे ने गलत नहीं कहा, वो पुरे प्रदेश की थी मुख्यमंत्री, अपने क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर उन्होंने अधिकारीयों के ट्रांसफर करवा तो दिए, लेकिन जो हालत आज बिजली, पानी की जो पुरे प्रदेश में है, उनको भी पुरे प्रदेश में जाना चाहिए, जहाँ-जहाँ कमिया है तो बताये, क्यों की उनकी बात पर अगर एक्शन ले रहे है तो पुरे प्रदेश के लोगों को उसका लाभ मिलना चाहिए, पुरे प्रदेश में करे दौरा और कमियों को बताये सरकार को, इसके बाद सरकार उस पर ले एक्शन, पायलट ने आगे कहा- मैंने पहले भी कहा है कि यह सरकार का जो काम है वो सिर्फ जुमले और भाषण है, चाहे इन्वेस्टमेंट में झूठे आकड़ें प्रस्तुत करने की बात हों, निवेशक खुद फ़ोन नहीं उठा रहे, सीएम ने खुद कहा है यह, मंत्रियों में इतना खींचतान हो रहा है, किसने चिट्ठी लीक करी नहीं करी उस पर चर्चा हो रही है, इस खींचतान में अफसर शाही हाफी हो रही है, लोगों ने बीजेपी को सरकार बनाने का दिया था मौका, तो ये जानबूझकर परिसीमन कर रहे है, देखें पूरा वीडियो
यह भी पढ़े: राहुल गांधी ने पूछा सवाल, गहलोत-पायलट में कौन पसंद? कार्यकर्ता ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़े: ‘गहलोत-पायलट हैं गद्दार’ पोस्टर लगने से हड़कंप, जानिए पूरा मामला