राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया में दिए गए हालिया बयानों को लेकर बोले अशोक गहलोत, कहा- जब कभी भी राहुल गांधी बाहर गए हैं तो वे अपनी बात कहते हैं, वे वही बात कहते हैं जो यहां सदन के अंदर या बाहर बोलते हैं, वे नई बात नहीं बोलते हैं, ऐसी कौन सी बात है जो वे यहां बोलते हैं तो दुनिया नहीं सुनती है? इनके(भाजपा) कहने का कुछ नहीं है इसलिए इस प्रकार की बात करते हैं जिससे जनता भ्रमित हो जाए, बता दें कांग्रेस नेता है राहुल गांधी ने कोलंबिया के ईआईए विश्वविद्यालय में एक संवाद कार्यक्रम में भारत के लोकतंत्र पर जताई गंभीर चिंता, राहुल गांधी ने कहा- भारत की ताकत उसकी विविधता में है, लेकिन वर्तमान में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर ‘हर तरफ से हमला’ हो रहा है, राहुल गांधी ने भारत की 1.4 अरब आबादी को अपार संभावनाओं से भरा बताया, लेकिन चेतावनी दी कि लोकतंत्र पर खतरा देश के लिए सबसे बड़ा जोखिम है, उनके इस बयान पर बीजेपी है हमलावर
यह भी पढ़े: हरियाणा के बाद राजस्थान कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव! सचिन पायलट को सौंपी जा रही है कमान?
यह भी पढ़े: रंधावा का डोटासरा को निर्देश, इन नेताओं पर तुरंत लिया जाए एक्शन! देखें पूरी खबर



























