Politalks.News/Rajasthan. राजस्थान के पंचायती राज चुनाव को लेकर नागौर सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल तूफानी दौरा कर रहे हैं. बेनीवाल ने आज लगातार तीसरे दिन जयपुर जिले में तूफानी जन सम्पर्क किया. बेनीवाल ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे RLP उम्मीदवारों के समर्थन में जनसंपर्क किया और वोट की अपील की.
चुनावी सभाओं में सांसद हनुमान बेनीवाल अपनी आक्रामक अंदाज में जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर जमकर कटाक्ष किया वही आमजन से रालोपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जादूगरी लोकसभा के चुनाव में उनके पुत्र को जोधपुर से हराकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने ही खत्म की थी. वर्तमान में प्रदेश की राजनीतिक स्थिति बनी हुई है उससे राजस्थान का भला नहीं होने वाला क्योंकि भाजपा और कांग्रेस दोनों कॉरपोरेट के भंवर जाल में फंसे हुए हैं’.
सांसद बेनीवाल कांग्रेस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘गांव, गरीब और किसान के हितों से उनको कोई सरोकार नहीं है ऐसे में लोगों को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के साथ आकर पार्टी को मजबूत करने की आवश्यकता है ताकि पंचायती राज संस्थाओं में रालोपा के प्रतिनिधियों की संख्या बढ़े. 2023 के मिशन को भी आसानी से पूरा किया जा सके’.
यह भी पढ़ें- बेरोजगारी भत्ता बढ़ाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर 13 सितंबर को विधानसभा घेरेंगे किरोड़ी मीणा
RLP के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘टोल मुक्त राजस्थान, किसानों की संपूर्ण कर्ज माफी और बेरोजगारों को रोजगार की मांग RLP उठाती रही है. बेरोजगारी भत्ते के साथ स्थानीय लोगों को क्षेत्र के उद्योगों में 80% रोजगार देने में प्राथमिकता देने की नीति सहित जनहित से जुड़े दर्जनों मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है’.
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘राजस्थान में सत्ता पक्ष के दो गुट बने हुए हैं ऐसे में उन्हें आपसी झगड़े से ही फुर्सत नहीं है’ बेनीवाल ने कांग्रेस की कलह पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राजस्थान की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है और बलात्कार हत्या सहित गंभीर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं जिससे राजस्थान को आये दिन शर्मसार होना पड़ता है’.
यह भी पढ़े: पिछले 3 दिन में 7 जिलों में दिखा पायलट का जलवा, पश्चिमी राजस्थान के बाद अब पूर्व में दिखाया ‘ट्रेलर’
RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जयपुर जिले के चिथवाडी, टांकरडा, इटावा भोपजी, सिंगोद खुर्द, आष्टी, जुनसिया, डुगरी, हिंगोनिया, भोजपुरा, डेहरा, मुंडवाड़ा, सिनोदिया(खतवाड़ी), त्योदा सहित कई स्थानों पर जन सम्पर्क सभाओं को संबोधित किया. अपने जनसम्पर्क कार्यक्रम में जहां सांसद को युवाओं ने कंधे पर बैठाकर जुलूस निकाला. वहीं कई जगह सांसद ट्रैक्टर चलाकर सभा स्थल तक पहुंचे. जनसम्पर्क के दौरान रालोपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता राजपाल चौधरी, प्रदेश महामंत्री छुटन यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी और सैंकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे.