कांग्रेस-भाजपा एक राय होकर नहीं चलने दे रहे सदन, हीरालाल सैनी के तार सीएमओ से जुड़े- बेनीवाल

बेनीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर बड़ा हमला, बोले- 'एक राय होकर सदन नहीं चलने दे रहीं दोनों पार्टियां, स्पीकर सरकार के दबाव में, मंत्रियों से खींचतान हुई जगजाहिर, हीरालाल सैनी मामले को दबाने में जुटी कांग्रेस-भाजपा, मामले के तार सीएमओ से जुड़े'

बेनीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर बड़ा हमला
बेनीवाल का कांग्रेस-भाजपा पर बड़ा हमला

Politalks.News/Rajasthan.  राजस्थान विधानसभा में स्पीकर के नाराज होकर कार्यवाही को स्थगित करने के मामले में RLP संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने निशाना साधा है. बेनीवाल ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी पर सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है. साथ ही बेनीवाल ने कहा कि, ‘कांग्रेस और भाजपा मिलीभगत कर सदन में जनहित के मुद्दों पर चर्चा नहीं हो इसलिए हल्ला कर रहे हैं. बेनीवाल ने हीरालाल सैनी अश्लील वीडियो मामले में अफसरों को बचाने और मामले के तार सीएमओ से जुड़े होने की बात भी कही.

सरकार के दबाव में काम कर रहे स्पीकर- बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोशी पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी ने सरकार के मंत्रियों के व्यवहार से आवेश में आकर विधानसभा की कार्यवाही पहले तो अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दी. फिर सरकार के दबाव में आकर पुनः एक दिन बाद सदन की कार्यवाही को शुरू करना. इस निर्णय से विधानसभा की गरिमा और संसदीय परम्पराओं का अपमान है’.

‘कांग्रेस और भाजपा नहीं चलने देना चाहते सदन’
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘बुधवार सुबह विधानसभा में भाजपा के सदस्यों द्वारा माहौल खराब करने जैसा वक्तव्य देने और अध्यक्ष के निर्देशों के बाद भी संसदीय कार्य मंत्री द्वारा आसन के समक्ष खड़े रहकर आसन को उत्तेजित करने जैसे वाक्ये से यह साफ हो गया कि सरकार सदन को चलाना नही चाहती’. भाजपा पर निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि, ‘विपक्ष में बैठी भाजपा भी जनहित के मुद्दों को लेकर सदन में अपनी जिम्मेदारी से बचने के लिए सदन की कार्यवाही चलाना नहीं चाहती. परन्तु आसन के ऐसे निर्णय के बाद प्रदेश भर में सदन की गरिमा को लेकर जो टिप्पणियां आ रही है. उससे लोकतंत्र में व्याप्त संसदीय परम्पराओं पर भी सवाल उठ रहे हैं’.

यह भी पढ़ें- कभी गुदगुदाते, कभी फटकारते सपने दिखाते बोले गडकरी- जब ससुर के घर पर चलवा दिया था बुल्डोजर

‘स्पीकर और सरकार के मंत्रियों की खींचतान जगजाहिर’
संसदीय इतिहास की ऐसी पहली घटना को लेकर निशाना साधते हुए नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘यह पूरा वाक्या दुर्भाग्यपूर्ण था जिससे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी और सरकार के मंत्रियों के आपसी खींचतान भी जगजाहिर हुई है. संसदीय इतिहास में पहली बार विधानसभा अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित करने के तुरन्त बाद वापस बुलाना. ऐसे निर्णय से कई विधायक सैकड़ों किलोमीटर दूर अपने क्षेत्र में चले गए ऐसे में उन्हें भी अब समस्या का सामना करना पड़ेगा’

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक ने थामा ‘कमल’, दिल्ली ‘तलब’ रावत बोले- जनता समझदार BJP को पड़ेगा भारी

‘हीरालाल सैनी मामले को दबाने में जुटी कांग्रेस-भाजपा, मामले के तार सीएमओ से जुड़े’
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘कानून व्यवस्था से जुड़े मुद्दे, आरपीएस अधिकारी हीरालाल सैनी के वायरल अश्लील वीडियो में प्रकरण को दबाने के लिए जिम्मेदार जयपुर कमिश्नर सहित कई आईपीएस अफसरों को बचाने के लिए सदन में भाजपा-कांग्रेस ने एक राय होकर कार्यवाही को रुकवाया. क्योंकि कई अफसर दोनों पार्टियों के नेताओं के चहेते हैं और मामले के तार सीएमओ से भी जुड़े थे’.

Leave a Reply