‘कांग्रेस और राहुल पाकिस्तान के सुपर प्रवक्ता..’ थरूर की अभेद दीवार बनी बीजेपी

केंद्र के महिमा मंडन करने पर कांग्रेस ने शशि थरूर को घेरा तो बीजेपी ने किया करारा प्रहार, कांग्रेस सांसद ने अपनी पार्टी के ही नेताओं को लिया आड़े हाथ

rahul gandhi and sashi tharoor
rahul gandhi and sashi tharoor

ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों को सबक सिखाने के बाद भारत अपना पक्ष बताने के लिए दुनियाभर में अपने डेलीगेशन भेज रहा है. अमेरिका के पनामा में भारतीय डेलीगेशन का नेतृत्व कांग्रेसी सांसद शशि थरूर कर रहे हैं. उन्होंने बीते ​दो दिनों में भारतीय दूतावास के कार्यक्रम में भारतीय सेना और केंद्र सरकार की जमकर तारीफ करते हुए ऑपरेशन सिंदूर को एक सफल ऑपरेशन करार दिया. हालांकि शशि थरूर जो प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वो कांग्रेस को बिलकुल भी रास नहीं आ रही है. पार्टी के कुछ नेता थरूर को आड़े हाथ ले रहे हैं. इसी बीच बीजेपी थरूर के पक्ष में दीवार बनकर खड़ी नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: हमने सिंदूर उजाड़ने वालों के शरीर से लाल रंग बहा दिया – शशि थरूर

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता सीआर केसवन ने शशि थरूर का बचाव करते हुए कहा, ‘कांग्रेस नेता और राहुल गांधी इस समय देश के साथ एकजुटता के साथ खड़ा होना चाहिए, लेकिन वे पाकिस्तान के सुपर प्रवक्ता की तरह बोल रहे हैं. वे ऑल पार्टी डेलिगेशन के मेंबर्स पर सीधा हमला कर रहे हैं.’ केसवन ने यह बात कांग्रेस नेता उदित राज के शशि थरूर पर दिए गए बयान पर कही.

अपनी ही पार्टी पर भड़क गए शशि थरूर

ऑल डेलीगेशन में मोदी सरकार का महिमा मंडन करने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने शशि थरूर की आलोचना की है. इसका जवाब देते हुए कांग्रेस के सांसद और कद्दावर नेता शशि थरूर ने एक पोस्ट पर कहा, ‘उन्होंने अपने बयान में किसी भी युद्ध का ज़िक्र नहीं किया था, बल्कि सिर्फ हाल के आतंकी हमलों के जवाब में भारत की प्रतिक्रियाओं की बात की थी. उन्होंने यह भी कहा कि आलोचक उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं. उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके पास करने को ज्यादा जरूरी काम हैं.’

कांग्रेस ने उठाए थे ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल

दरअसल, कांग्रेस नेता उदित राज ने केंद्र के पूर्व के सर्जिकल स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान पर 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक किया. उसका क्रेडिट कांग्रेस पार्टी ने खुद नहीं लिया. सेना का पराक्रम और शौर्य उसी के पास रहा और होना भी चाहिए. भारतीय सेना ने शानदार ऑपरेशन सिंदूर किया , उसे सलाम! बीजेपी ने कौन सा सर्जिकल स्ट्राइक किया जिसका प्रचार का रही है. सेना का सम्मान कांग्रेस को करना आता है, बीजीपी सेना का सम्मान और क्रेडिट कैसे ले सकती है? सेना का अपमान बर्दास्त नहीं करेंगे.’

यह भी पढ़ें: राजस्थान को चलाना ‘भजन मंडली’ के बस की बात नहीं – हनुमान बेनीवाल

कांग्रेस नेता उदित राज ने पार्टी नेता शशि थरूर की दक्षिण अमेरिकी देश पनामा में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बैठक के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक पर टिप्पणी की आलोचना की थी. उदित राज के बयान को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने भी समर्थन दिया था. इसका जवाब देते हुए शशि थरूर ने लिखा, ‘पनामा में एक लंबे और सफल दिन के बाद, मुझे आधी रात को यहां से निकलकर छह घंटे बाद बोगोटा, कोलंबिया के लिए प्रस्थान करना है, इसलिए मेरे पास वास्तव में इसके लिए समय नहीं है. लेकिन, फिर भी, जो एलओसी के पार भारतीय वीरता के बारे में मेरी कथित अज्ञानता के बारे में भड़के हुए हैं, इतना कहूंगा कि वो बीमार हैं.’

कांग्रेस की नहीं, बीजेपी की पसंद है थरूर

गौरतलब है कि डेलीगेशन में सुझाए नामों में शशि थरूर का नाम सूची में कहीं नहीं था. शशि थरूर को बीजेपी की अपनी पसंद के हिसाब से डेलीगेशन में जोड़ा है. तभी से थरूर कांग्रेस की आंख में किरकिरी बने हुए हैं. ​बीते ​कुछ महीनों से वैसे भी कांग्रेस और थरूर में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. थरूर को डेलीगेशन में शामिल न होने की चेतावनी भी दी गयी थी. अब माना जा रहा है कि वापसी के बाद शशि थरूर की पार्टी से छुट्टी तय है. अब देखना होगा कि मोदी सरकार की महिमा मंडल करने का इनाम किस तरह से बीजेपी सरकार शशि थरूर को देती है.

Google search engine