पिछले दो वर्षों की तुलना में 27% अधिक की गई बजट घोषणाओं को समय पर पूरा करने के CM ने दिए निर्देश

ashok gehlot cm rajasthan 1613988963
ashok gehlot cm rajasthan 1613988963

Politalks.News/Rajasthan. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी सम्बंधित अधिकारियों के निर्देश दिए कि बजट में की गई घोषणाओं को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए ऐसा मॉडल तैयार करें, जिसमें हर काम निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार पूरा हो. सीएम गहलोत ने कहा कि बजट घोषणाओं को लेकर प्रमुख शासन सचिव वित्त के स्तर पर साप्ताहिक, मुख्य सचिव के स्तर पर पाक्षिक एवं मुख्यमंत्री के स्तर पर मासिक समीक्षा की जाएगी, साथ ही, विभागों के मंत्री, उच्च अधिकारी और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की नियमित समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री ने नया वित्तीय वर्ष शुरू होने से पहले ही ताजा बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए मॉनिटरिंग शुरू कर दी है.

आपको बता दें, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर बजट 2021-22 के क्रियान्वयन के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि प्रशासनिक विभाग हर बजट घोषणा की क्रियान्विति के महत्वपूर्ण बिन्दुओं को टाइमलाइन में विभाजित कर उसकी स्वीकृतियां निर्धारित समय पर जारी करें. विस्तृत कार्ययोजना के विवरण का मुख्य सचिव के स्तर पर अनुमोदन होने के बाद सीएमआईएस पोर्टल पर फ्रीज किया जाए, जिसमें डीपीआर तैयार करने से लेकर, वित्तीय, तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति, निविदा तथा कार्यादेश जारी करने और काम पूरा होने तक की तिथियां निर्धारित की जाएं.

यह भी पढ़ें: असम: 5 बड़ी गारंटी के साथ राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा पत्र, कहा- ये असम की जनता की करेगा रक्षा

इसके साथ ही सीएम गहलोत ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया की ऑनलाइन मॉनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि किसी भी घोषणा के लिए विभिन्न स्वीकृतियां अलग-अलग जारी करने बजाय एक साथ जारी करें, ताकि उनमें लगने वाले समय के कारण कार्य में अनावश्यक देरी ना हो. आपको बता दें, गहलोत सरकार ने बजट 2021-22 में पिछले दो वर्षों की कुल घोषणाओं से भी 27 प्रतिशत अधिक घोषणाएं की है. सीएम गहलोत ने बजट 2021-22 में 943 घोषणाएं की हैं, जबकि बजट 2020-21 में 363 और 2019-20 में 379 घोषणाएं की गई थीं.

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि बजट के कामों के लिए वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. सीएम गहलोत ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा करने के मामले में राजस्थान को मॉडल स्टेट बनाएंगे. हमारी सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ जनता से किए वादों और घोषणाओं को पूरा करेगी.

Leave a Reply