CM Gehlot hit back at PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय राजस्थान दौरे पर रहे. इस दौरान पीएम मोदी में नाथद्वारा में करीब 5500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की प्रदेश को सौगात दी. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहे. सीएम गहलोत ने जहां अपने संबोधन में ईआरसीपी योजना को लागू करने व देशभर में राइट टू हेल्थ, राइट टू सोशल सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की मांग की वहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन में पूर्ववर्ती केंद्र सरकारों पर जमकर सियासी तंज कसे.
पीएम मोदी के द्वारा नाथद्वारा में दिए गए संबोधन को लेकर सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आज नाथद्वारा के सरकारी कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में मेरी उपस्थिति में राजनीतिक बयान देकर पूर्ववर्ती सरकारों की आलोचना करने से बचना चाहिए था. पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे लाइन, बिजली की लाइन और मेडिकल कॉलेज पहले ही क्यों नहीं खोल दिए गए? संभवत: पीएम मोदी भूल गए कि जैसा संवरा हुआ देश उन्हें मिला वो आजादी के 67 साल के विकास के बाद मिला. ये देश एक दिन में नहीं बना है.
यह भी पढ़ेंः यह जनसैलाब संकल्प ले रहा है, पीएम मोदी के सानिध्य में गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकना है- सीपी जोशी
सीएम गहलोत ने आगे कहा की 1947 में अंग्रेज जैसा भारत छोड़कर गए, तब भारत में बिजली की इंस्टॉल्ड कैपिसिटी केवल 1362 मेगावॉट थी, जो 2014 तक करीब 2.5 लाख मेगावॉट हो गई. ये महज एक उदाहरण है. शिक्षा, हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे, आईटी सहित हर क्षेत्र में 1947 से आज तक इसी तरह उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी हुई है.
सीएम गहलोत ने आगे कहा कि आज के पीएम मोदी के भाषण का भावार्थ ऐसा था, जैसे किसी 21 साल के नौकरी में आए युवा को बोला जाए कि आप 20 साल पहले ही नौकरी में क्यों नहीं आ गए. मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से अपील करना चाहूंगा कि एक प्रधानमंत्री के रूप में सरकारी कार्यक्रमों में आपको अपने पूर्ववर्ती नेताओं का अपमान करने की बजाय उनका धन्यवाद करना चाहिए क्योंकि उन्होंने ऐसा देश पीएम मोदी को सौंपा, जिसके कारण आज वो दुनिया में देश का प्रतिनिधित्व कर पाते हैं.