Politalks.News/Rajasthan. प्रदेश में गहलोत सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने ले मौके शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास पर विशेष वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान अपने अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त किया. वहीं सरकार के सभी विभागों ने अपनी-अपनी उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा और 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की करीब 1374 योजनाओं का तोहफा जनता को दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि इनकी सोच देश को कहां ले जा रही है, सबके सामने है. न्याय पालिका हो या ईडी सीबीआई सब दवाब में हैं. पीएमओ से लिस्ट जारी होती है कि किसके यहां छापे डालने हैं? जबकि हमारी सोच सबको साथ लेकर चलने की है.
अन्नदाता का मान सम्मान रहना चाहिए
किसान आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार को बड़प्पन दिखाना चाहिए. किसान देश का अन्नदाता है, उनका मान सम्मान रहना चाहिए. हमने जो विधानसभा में बिल पास किए, उन्हें राज्यपाल राष्ट्रपति को नहीं भेज रहे हैं. पता नहीं उनकी क्या मजबूरी है. वहीं पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने ट्रंप के लिए चुनाव प्रचार किया था. वे कोविड-19 चुनौती से ही नहीं निपट पाए.
यह भी पढ़ें: गहलोत-वसुंधरा ने बीजेपी-कांग्रेस के बंटाधार की ले रखी है सुपारी, कृषि कानूनों पर RLP करेगी रणनीति जारी
मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश में शिक्षा में स्तर को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. इस दौरान सीएम गहलोत ने रीट एग्जाम की तारीख का ऐलान किया और कहा कि 25 अप्रैल को रीट का एग्जाम होगा.
सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों, विपक्षी दलों और धर्मगुरुओं, एनजीओ और जनता के सहयोग से कोविड की चुनौती का सामना किया है. कोविड-19 के बावजूद जनता से किए गए वादों में 50 फ़ीसदी वादे हम पूरे कर चुके हैं. आज भी हमने 1374 कामों का शुभारंभ किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई और कहा कि जीएसटी से राज्यों को उनका हिस्सा नहीं मिल रहा है. कोरोना भी आगे किस रूप में बढ़ेगा, कोई नहीं जानता.
मुख्यमंत्री गहलोत में कोविड से निपटने में हमने की जीरो से शुरुआत की और आज देश का सबसे अच्छा प्रबंधन राजस्थान में है. भीलवाड़ा मॉडल की देशभर में चर्चा हुई. वैक्सीन को लेकर राजस्थान सरकार ने पूरी तैयारी कर रखी है. उद्योग धंधों को फिर से पटरी पर लाने में राजस्थान सरकार जुटी है. मजदूरों के लिए हमने कई जरूरी कदम उठाए थे. राजस्थान सरकार ने लाखों मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था.
यह भी पढ़ें: आंतरिक कलह से त्रस्त कांग्रेस में बड़े फेरबदल की आशंका के बीच सोनिया ने बुलाई शीर्ष नेताओं की अहम बैठक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हमने घोषणा पत्र को सरकारी दस्तावेज बनाया. सभी राज्यों में ऐसी परम्परा होनी चाहिए. इससे पार्टी के वादे सभी को याद रहेंगे. 2 साल में से 6 महीने तो चुनाव में बीत गए. मार्च से अब तक कोविड महामारी चल रही है. आज वर्चुअल कार्यक्रम से हम सौगात दे रहे हैं. कोविड ने हम सभी को हिला कर रख दिया. देश प्रदेश की अर्थव्यवस्था को खराब कर दिया. केन्द्र को राज्य सरकारों की मदद करनी चाहिए. राजस्थान में सोलर क्रांति हो रही है.
सीएम गहलोत ने कहा कि सोलर से 30,000 मेगा वाट की योजना तैयार कर रहे हैं. सोलर में अपार संभावनाएं छिपी हुई हैं. पंडित नेहरू की दोस्ती के चलते देश में संस्थान तैयार हुए थे. आईआईटी आईआईएम और एम्स उन्हीं के विजन की देन हैं. शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हमने एक स्तर हासिल कर लिया है.