Politalks.News/RajasthanAssembly. राजस्थान की वर्तमान विधानसभा के षष्ठम सत्र के 19वें दिन गुरूवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अनुदान मांगों पर बहस के जवाब के बाद वित्त विधेयक और विनियोग विधेयक पारित होने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पारित हो गया. बहस के जवाब में सीएम गहलोत ने अपने संबोधन में एक बार फिर कई बड़ी सौगातों की घोषणा करते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार के साथ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. इन सबके बीच सीएम गहलोत का सम्बोधन समाप्त होने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष की मांग पर गुलाबचंद कटारिया और स्पीकर सीपी जोशी के समर्थन करने पर सदन के सदस्यों की मंशा को देखते हुए आखिर में सीएम अशोक गहलोत ने विधायक विकास कोष की राशि 5 करोड़ करने की घोषणा भी कर दी.
सदन को गुमराह मर कीजिए कटारिया जी- गहलोत
इससे पहले सीएम अशोक गहलोत ने वित्त और विनियोग विधेयक पर बहस का जवाब देते हुए केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश में विपक्ष पर निशाना तो साधा, साथ ही सामाजिक न्याय को लेकर भाषण देने वाले वसुंधरा गुट के भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल की तारीफ भी की. वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ओर से पेश किए गए कुछ आंकड़ों को गलत बताते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि आप मेरे घर, कार्यालय आइए, जो शंका हैं, मैं समाधान करूंगा, लेकिन सदन को गुमराह मत करिए. सीएम ने कहा आपके बोलने के तरीके से ऐसा लगता है कि आप सिर्फ सच बोलते हो लेकिन ऐसा होता नहीं है.
यह भी पढ़ें: पुरुलिया में पीएम मोदी ने कसा ममता की पार्टी पर बड़ा तंज, कहा- TMC मतलब ‘ट्रांसफर माय कमीशन’
सदन में नौकरियों को लेकर गलत आंकड़े रखे
मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि कि नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सदन में नौकरियों को लेकर गलत आंकड़े रखे. हमारे ढाई साल में अब तक 97 हजार नौकरियां दी जा चुकी हैं और 17 हजार भर्तियों के परिणाम जारी हो चुके हैं. इसी के साथ सीएम गहलोत ने बताया कि 37 हजार भर्तियों की जल्द परीक्षा होगी और 23 हजार नौकरियों की भर्तियों की विज्ञप्ति भी जल्द जारी होगी. हमने दो साल में 1 लाख 70 हजार को रोजगार देने का काम किया.
अच्छा बोलते-बोलते तू-ता पर आ जाते हैं… भैरूजी चढ़ जाते हैं
वहीं सीएम गहलोत ने नेता प्रतिपक्ष कटारिया के लिए कहा कि आप अच्छे शब्द बोलते-बोलते अपने आप को सीधे तू-ता पर शिफ्ट कर देते हो, इस दौरान आप में जो भाव पैदा होता है, ये रिसर्च का विषय है. सीएम गहलोत ने कहा बुधवार को भी आपने तू-ता किया, पता नहीं क्या हो जाता है आपको, इस पर मंत्री शांति धारीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा- ‘भैरूजी चढ़ जाते हैं.’
मेरे दिल को छूने वाली बात कही कैलाश मेघवाल ने
अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने अभी दांडी मार्च वाले दिन कहा था कि मोदीजी मोहन भागवत से सलाह कर लें और देश में सद्भाव का नया माहौल बनाएं. छह साल में क्या हुआ उसे भूल जाइए, अब देश में सद्भाव, शांति और भाईचारे का माहौल बनाना चाहिए. देश में सद्भावना की नई शुरुआत कीजिए. सीएम गहलोत ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘कैलाश मेघवाल ने मेरे दिल को छूने वाली बात कही, सामाजिक न्याय की बात कही. आज भी छुआछूत मानवता के नाम पर कलंक है, हम तो पहले से ही यह बात कहते आए हैं.’
यह भी पढ़ें: कुतिया भी मर जाती है तो नेताओं का शोक संदेश आता है, किसानों की मौत पर कोई बोला तक नहीं- मलिक
ईआरसीपी के लिए संघर्ष करने को तैयार हूं- गहलोत
इस दौरान सीएम गहलोत ने यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम का नाम बदलकर चिरंजीवी मुख्यमंत्री योजना करने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम सब मिलकर राजस्थान के हितों की बात करें. ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट ईआरसीपी की योजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करवाएं. मैं इसका क्रेडिट पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को देने को तैयार हूं. जिस तरह मैंने रिफाइनरी के लिए संघर्ष किया, उसी तरह ईआरसीपी के लिए ही करने को तैयार हूं.