CM भजनलाल का मेड़ता दौरा: पोस्टर्स से विधायक डांगा हुए बाहर, क्या पार्टी से भी होंगे OUT?

rajasthan politics
rajasthan politics

Rajasthan politics: राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, खींवसर से भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा को लेकर पार्टी जल्द ले सकती है कोई बड़ा एक्शन, पार्टी सूत्रों के अनुसार रेवंत राम डांगा को किया जा सकता है निलंबित, ऐसा इसलिए क्यों कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आज मेड़ता दौरे से पहले कार्यक्रम के पोस्टरों में डांगा की नहीं है फोटो, भ्रष्टाचार से घिरे विधायक डांगा की पोस्टरों में से गैरमौजूदगी ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी अब डैमेज कंट्रोल के मूड में है, सीएम मेड़ता से 351 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, विधायक निधि रिश्वत मामले में विधायक डांगा की भूमिका पाई गई थी, इसके बाद सीएम भजनलाल ने भी बयान दिया था कि भ्रष्टाचार करने वाला कोई भी हो, बक्शा नहीं जाएगा, इसी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत माना जा रहा है कि संगठन ने रेवंतराम डांगा से कर लिया है किनारा, अब देखना यह होगा कि क्या विधायक रेवंत राम डांगा को पार्टी निलंबित करेगी या नहीं?

यह भी पढ़े: विधायक निधि भ्रष्टाचार मामला: सदाचार कमेटी ने लिया बहुत बड़ा निर्णय, देखें पूरी खबर

603860277 122283401042023549 8555769531881224995 n
603860277 122283401042023549 8555769531881224995 n
Google search engine