Rajasthan MLA fund corruption case: राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, विधायक निधि में कथित भ्रष्टाचार मामले में आया बड़ा अपडेट, सदाचार कमेटी ने लिया बड़ा निर्णय, FSL को भेजे जाएगी वीडियो क्लिप और ऑडियो रिकॉर्डिंग, पुलिस का FSL विभाग करेगा वीडियो और ऑडियो की जांच, वही स्टिंग करने वाले पत्रकार ने भी दस्तावेज कमेटी को सौंप दिए हैं, इतना ही नहीं सूत्रों के अनुसार अब तक की जांच में दो विधायकों के खिलाफ मिले है पुख्ता सबूत, बता दें भाजपा विधायक रेवंतराम डांगा, कांग्रेस विधायक अनीता जाटव और निर्दलीय विधायक ऋतु बनावत पर है आरोप



























