Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरपायलट से जुड़े सवाल को टाल गए सीएम गहलोत, कहा-अभी हमारा ध्यान...

पायलट से जुड़े सवाल को टाल गए सीएम गहलोत, कहा-अभी हमारा ध्यान है सिर्फ महंगाई राहत पर

कर्नाटक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कांग्रेस में सचिन पायलट से जुड़े सवाल को टाल गए, CM गहलोत ने पायलट के मुद्दे पर ध्यान देने की बजाय राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों के कार्यों पर की बात, सीएम गहलोत ने कहा- हम महंगाई कम करने में लगे हुए है, हमनें 10 बड़ी योजनाओं पर ध्यान देते हुए 10 सूत्रीय कार्यक्रम चला रखा है

Google search engineGoogle search engine

Gehlot avoided the question related to the pilot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इन दिनों सचिन पायलट से जुड़े सवालों पर अपनी प्रतिक्रियाएं नहीं दे रहे है. सचिन पायलट द्वारा बीते दिनों भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने के बाद सीएम गहलोत से कई बार पत्रकारों ने पूछा है पायलट को लेकर सवाल लेकिन पायलट से जुड़े सवालों पर सीएम गहलोत नहीं दे रहे है कोई तवज्जों. बीते दिन सीएम गहलोत से कर्नाटक में पूछे गए पायलट को लेकर सवाल तो आज भी सीएम गहलोत ने कहा अभी हमारा ध्यान सिर्फ महंगाई राहत पर है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर्नाटक के दौरे पर है. सीएम गहलोत ने बीते दिन मैंगलोर में पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान पत्रकारों की ओर से सचिन पायलट को लेकर सवाल पूछा गया तो सीएम अशोक गहलोत ने पायलट के मुद्दे पर ध्यान देने की बजाय राजस्थान सरकार की ओर से चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों के कार्यों पर बात की. सीएम गहलोत ने कहा कि हम महंगाई कम करने में लगे हुए है.

यह भी पढ़ेंः सरकार बनाने में मेरी भी थी मेहनत, डूडी ने पायलट के आरोपों पर उठाये सवाल, तो गहलोत को लेकर कही ये बात

सीएम अशोक गहलोत से एक ओर पत्रकार ने सवाल किया कि एक तरफ राजस्थान में आपकी जो योजनाएं है. उनको कांग्रेस ने कर्नाटक के मेनिफेस्टों में शामिल किया है. दूसरी तरफ राजस्थान में कुछ दिन पहले सचिन पायलट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धरना दिया था. इस सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कर्नाटक चुनाव के बीच किसी भी तरह के विवाद से बचते हुए कहा कि वहां राजस्थान में हम अभी महंगाई को कम करने में लगे हुए है. हमनें 10 बड़ी योजनाओं पर ध्यान देते हुए 10 सूत्रीय कार्यक्रम चला रखा है.

बता दें, बीते दिनों राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ रहे सचिन पायलट ने पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाकर भ्रष्टाचार की जांच नहीं कराने को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया था. पायलट के इस धरने के बाद कई बार सीएम गहलोत से पायलट को लेकर सवाल किए गए है. इस पर हर बार सीएम गहलोत ने पायलट के मुद्दे पर ध्यान देने की बजाय सिर्फ महंगाई राहत कैंप की बात की है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img