मनीष सिसोदिया पर फिर कसा सीबीआई का शिकंजा! घर पर अधिकारियों ने मारा छापा, जानें माजरा

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर दी CBI छापे की जानकारी, हाल में आम आदमी पार्टी को मिला है करीब 164 करोड़ रुपए वसूली का नोटिस, इस पर सिसोदिया ने बीजेपी पर किया था हमला, माना जा रहा उसी का है ये पलटवार

delhi depty cm manish sisodiya
delhi depty cm manish sisodiya

CBI on Manish Sisodia. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आगामी कुछ दिनों में एक बार फिर सीबीआई का शिकंजा कस सकता है. सिसोदिया अब CBI के रडार पर हैं, जिसकी शुरुआत भी हो चुकी है. खुद इसकी पुष्टि करते हुए सूबे के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि सीबीआई ने उनके घर पर छापा मारा है. हालांकि विभाग के अधिकारी छापे वाली बात से इनकार कर रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे अफसर सिसोदिया के दफ्तर से कुछ कागज लेने गए थे. याद दिला दें इससे पहले 19 अगस्त को भी CBI ने दिल्ली स्थित मनीष सिसोदिया के आवास पर कई घंटे तक सर्च की थी.

गौरतलब है कि सूचना और प्रचार निदेशालय (डीआईपी) ने आम आदमी पार्टी को राजनीतिक विज्ञापनों पर सरकारी पैसा इस्तेमाल करने को लेकर 163.62 करोड़ रुपए वसूली का नोटिस जारी किया है. इस पर सिसोदिया ने काउंटर अटैक करते हुए बीजेपी पर दिल्ली के सरकारी अधिकारियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. सीबीआई का यह कदम इसी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: BJP शाषित राज्यों से भी करें वसूली- केजरीवाल को मिले 163 करोड़ के वसूली नोटिस पर भड़की आप

सीबीआई के छापे का जिक्र करते हुए सिसोदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘CBI उनके घर पर पहले भी छापा मार चुकी है. उनके गांव भी पहुंच चुकी है. CBI को उनके खिलाफ ना कुछ मिला है, ना कुछ मिलेगा. मनीष सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. उन्होंने ईमानदारी से बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है.’

बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कथित आबकारी घोटाले की CBI जांच की सिफारिश की थी. एजेंसी ने सिसोदिया समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. CBI ने इस केस में सिसोदिया से कई घंटे पूछताछ की थी और उनके आधिकारिक आवास पर छापे मारे थे.

दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के मामले में जांच में जुटी CBI ने चार महीने पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के लॉकर की तलाशी पूरी की. गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर 4 की पंजाब नेशनल बैंक में मनीष सिसोदिया का बैंक लॉकर है. CBI की टीम ने बैंक में 45 मिनट तक लॉकर की जांच की. इस दौरान मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी भी बैंक में मौजूद रहीं.

मनीष ने कहा, “जन्माष्टमी के दिन CBI ने मेरे घर पर रेड डाली थी. उस वक्त वो मेरी पत्नी के लॉकर की चाबी लेकर गई थी. आज CBI की टीम इसी लॉकर को खोलने के लिए बैंक में आई थी. उन्होंने हमें भी बुलाया था. लॉकर से मुश्किल से 70–80 हजार रूपए कीमत के बच्चों के पत्नी के जेवरात मिले हैं. जांच सबूत है कि मैं और मेरा परिवार पाक-साफ निकले हैं. प्रधानमंत्री की सारी जांच में मुझे क्लीन चिट है.”

दिल्ली की नई आबकारी नीति में गड़बड़ी का आरोप
आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की नई आबकारी नीति में गड़बड़ी का आरोप है. यह भी आरोप है कि इस नीति के जरिए शराब लाइसेंस धारियों को गलत तरीके से लाभ पहुंचाया गया है. लाइसेंस देने में अनदेखी हुई है. टेंडर के बाद शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ रुपए माफ करने और कोरोना के बहाने लाइसेंस फीस माफ करने जैसे भी आरोप हैं. इसी सिलसिले में CBI दिल्ली ने पिछले दिनों एक एफआईआर की है, जिस पर जांच जारी है.

Google search engine