PM मोदी के ‘मन की बात’ के 100वें एपिसोड को भुनाकर जीत की बुनियाद रखने की तैयारी में बीजेपी

कमजोर बूथों पर भारी पैमाने पर मन की बात किया जाएगा आयोजित, पीएम मोदी के 100वें लाइव प्रसारण को राजस्थान की एक करोड़ जनता तक पहुंचाने की योजना, इस पर CP जोशी ने कहा- भाजपा परिवार और क्षेत्र से ऊपर उठकर सर्वव्यापी बनी है. भाजपा का मिशन विजय की राह पर चल पड़ा है

rajasthan bjp
rajasthan bjp

आगामी 30 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड के लाइव प्रसारण को देशभर में बड़े पैमाने पर दिखाने की तैयारी की जा रही है. इस प्रसारण को राजस्थान में भी काफी विस्तृत स्तर पर प्रसारित करने की योजना बनाई जा रही है. खासतौर पर जहां बीजेपी की स्थिति कमजोर है, उस इलाकों की करीब एक करोड़ जनता तक पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को दिखाया जाएगा. इसी कार्यक्रम को भुनाने की तैयारी बीजेपी द्वारा की जा रही है ताकि राजस्थान की जनता के मन में बीजेपी की छवि को अधिक मजबूत किया जा सके. इसी को मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के जोधपुर संभाग की संगठनात्मक संभाग स्तरीय बैठक जिले के एक निजी होटल में आयोजित की गई. यहां बैठक के मुख्य वक्ता एवं राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी विधानसभा चुनावों में कमजोर बूथों को जीतने की योजना बनाने का आव्हान किया है.

मंच को संबोधित करते हुए सांसद सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100वें लाइव प्रसारण को राजस्थान की एक करोड़ जनता तक पहुंचाने की योजना बनानी है. उनका जनविश्वास बढ़ाना, सर्वस्पर्शी बनना और स्ट्रक्चर एवं संस्कृति को बनाए रखना है. कमजोर बूथों पर मन की बात कार्यक्रम आयोजित करना है और आगामी लोकसभा व विधानसभा में कमल खिलाना है. जोशी ने कहा कि केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं को कांग्रेस सरकार द्वारा अपनी योजना बता रही है जबकि वास्तविकता में इन योजनाओं का पैसा केन्द्र सरकार भेजती है इसलिये कार्यकर्ता घर.घर जाकर केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम करें.

संगठनात्मक विषय पर चर्चा करते हुए राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष जोशी ने कार्यकर्ताओं से स्वयं के कार्य का आंकलन करने और उसकी समीक्षा कर पार्टी को मजबुत बनाने को कहा है. उन्होंने पन्ना प्रमुख की टोली बनाने के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने का आव्हान् करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा एवं लोकसभा में कोई भी पार्टी भाजपा को पराजित नहीं कर पायेंगी.

बीजेपी बनी संगठन की विचाराधारा पर कार्य करने वाला वटवृक्ष

सीपी जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने वर्षों से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए जा रहे नारों को साकार करने का महत्वपूर्ण कार्य किया है. आज भाजपा रूपी पौधा वटवृक्ष बनकर विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गया है. विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनने के साथ.साथ चुनौतियां और जिम्मेदारी भी बढ़ी है. सकारात्मक सोच के साथ पार्टी के काम को निरंतर आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार मन की बात में राजस्थान के गौरव पर चर्चा कर राजस्थान का मान बढ़ाया है.

यह भी पढ़ेंः सत्ता मिलने पर भूल जाते हैं कुछ लोग, इशारों-इशारों में पायलट का गहलोत पर बड़ा तंज

जोशी ने राजस्थान में आगामी एक माह का रूट चार्ट बनाकर उसे प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि संगठन सर्वाेपरि है. संगठन में एक व्यक्ति नहीं, अपितु संगठन मिलकर काम करता है. परिश्रम और योजनाबद्ध तरीके से काम करने का वक्त है. भाजपा के पास नीति भी है और नियति भी है. भाजपा की सर्व समाज के साथ समरसता बढ़ती जा रही है, समाज भी महत्व दे रहा है. आज भाजपा व्यापक हैं, विशाल हैं, हमारी पार्टी का समर्थन बढ़ा है और समर्पण भी बढ़ा है. भारतीय जनता पार्टी एक राष्ट्रवादी चेहरा बनी है. भाजपा के पास सर्वाधिक नीतियां, राष्ट्रीय सुरक्षा, गरीब कल्याण, लोकतंत्र और राजनीतिक मूल्यों की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण तत्व है.

जोशी ने कहा कि भाजपा परिवार और क्षेत्र से ऊपर उठकर सर्वव्यापी बनी है. भाजपा का मिशन विजय की राह पर चल पड़ा है. आगामी दिवसों में आने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेते हुए सभी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने की अपील की.

बीजेपी को पहले शहर वाली पार्टी बोला जाता था लेकिन..

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी मंच को संबोधित किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पाटी बनी है. आजादी के बाद पूर्ण बहुमत वाली पार्टी भाजपा की बनी है. पहले भाजपा को शहर वाली पार्टी बोला जाता था. भाजपा केवल चुनाव जीतने वाली पार्टी नहीं है बल्कि सेवा कार्य करना भाजपा का उद्धेश्य है. 2014 के बाद भारत प्रगति के पथ पर आगे बढ़ा है. 2023 में संगठन की ताकत पर राजस्थान में भाजपा की सरकार बनानी है. कार्यो को बांटनाए कार्यो की जिम्मेदारी देना और नये लोगों को जोड़ ही संगठन का मुल उद्धेश्य है.

बैठक में इनकी भी रही उपस्थिति

इस बैठक में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के अलावा प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्न चंद मेहता, नारायण सिंह देवल, प्रदेश मंत्री के.के, विश्नोई, श्रवण सिंह बगड़ी, जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के साथ साथ जोधपुर शहर, जोधपुर देहात उत्तर, जोधपुर देहात दक्षिण, पाली, बालोतरा, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही जिले के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, संभाग से मोर्चा राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्य, संभाग से प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी, संभाग से मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी, संभाग से प्रकोष्ठ एवं विभागों के प्रदेश संयोजक एवं सह संयोजक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिला अध्यक्ष, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व जिलाध्यक्ष, विस्तारक योजना के संभाग प्रभारी एवं सह प्रभारी, जिला पालक, जिला प्रमुख, पूर्व जिला प्रमुख एवं महापौर, पूर्व महापौर, प्रधान एवं नगर निकाय अध्यक्ष, जिले में दो सशक्त मण्डल अध्यक्ष एवं अन्य विशेष श्रेणी कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया.

Leave a Reply