कांग्रेस पर ‘सॉफ्ट हिन्दूत्व’ को लेकर हमेशा सवाल उठते रहते हैं. भारतीय जनता पार्टी भी चुनावी माहौल में कांग्रेस की इस कमी को भुनाते हुए फ्रंट फुट पर खेलती है. यूपी में सीएम योगी हो या फिर केंद्र में अमित शाह, सभी ने कांग्रेस को इस मुद्दे पर बैक फुट पर धकेला है. अभी दिल्ली में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की महाकुंभ पर की गयी टिप्पणी ने नया विवाद छेड़ दिया है. इसका सीधा असर दिल्ली चुनावों में देखने को भी मिल सकता है. वहीं बीजेपी ने इसे हिंदूओं से नफरत करार देकर मौके को भुनाने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: ‘महाकुंभ को खेल का आयोजन न बनाएं..’ अखिलेश ने किसपर साधा ये तीखा निशाना
दरअसल, मध्य प्रदेश के महू में कांग्रेस की ओर से ‘जय बापू जय भीम जय संविधान’ रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान खड़गे ने संविधान और बाबा साहब को लेकर बीजेपी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि मनुवाद पर चलने से गरीबों का सत्यानाश हो जाएगा. इसी दौरान उन्होंने महाकुंभ पर भी टिप्पणी कर दी. मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रयागराज में महाकुंभ के बीच खरगे ने सवाल उठाया कि क्या गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती है, खाना मिलता है?
हाथ जोड़कर माफी भी मांगी
विवाद बढ़ने पर उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि वह किसी की आस्था को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए एक बहस छेड़ दी कि अगर बच्चा भूखा मर रहा है, स्कूल नहीं जा रहा है, मजदूरों को मजदूरी नहीं मिल रही है, तो ये लोग जाकर हजारों रुपए खर्च कर रहे हैं, कंपटीशन में डुबकी मार रहे हैं. जब तक टीवी में अच्छा नहीं आता है, तब तक डुबकी मारते रहते हैं. ऐसे लोगों से देश की भलाई होने वाली नहीं है.
नई मुस्लिम लीग बन चुकी कांग्रेस
खड़गे के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर आक्रमक हो गयी. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नई मुस्लिम लीग बन चुकी है. बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने खरगे के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘बोल खरगे जी रहे हैं, पर शब्द गांधी परिवार के हैं. आखिर कांग्रेस को हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है? 144 साल में एक बार महाकुंभ आता है, लेकिन कांग्रेस के नेता इस तरह बौखला गए हैं कि हिंदुओं को कोस रहे हैं. पहले कांग्रेस के हुसैन दलवी ने कुंभ को बुरा-भला कहा, और अब स्वयं कांग्रेस अध्यक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस अब नई मुस्लिम लीग बन गई है. यह पार्टी देश के लिए नासूर बन चुकी है. इसका लुप्त होना ही सभी के हित में है.’
महाकुंभ का मजाक उड़ा रहे खड़गे
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कहा कि महाकुंभ करोड़ों वर्षों सनातन आस्था का प्रतीक है, कांग्रेस पार्टी और उसके अध्यक्ष इसका मजाक और माखौल उड़ा रही है. महाकुंभ स्नान को लेकर मल्लिकाकार्जुन खड़गे जी का बयान अत्यंत शर्मनाक है. उन्होंने पूछा कि क्या इफ्तार पार्टी और हज यात्रा के लिए भी कांग्रेस पार्टी यही शर्मनाक बयान दे सकती है? संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इस पर सफाई देनी चाहिए.