… लेकिन बीजेपी वाले हमसे नहीं करते प्यार, वो हमें समझते हैं दुश्मन- जाने ये क्यों बोले सीएम गहलोत?

हाल ही में ED को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है, वह भले ही कानूनी दृष्टि से दिया है, लेकिन उससे हम निराश हुए हैं, क्योंकि जो ईडी का दुरुपयोग हो रहा है देश के अंदर हमें उससे एतराज है- सीएम गहलोत

fb img 1659278630423
fb img 1659278630423

Politalks.News/Rajasthan/Gehlot. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज एक बार फिर जहां हाल ही में ED की शक्तियों को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जाहिर करते हुए ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग के लिए मोदी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं मंच लेखक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान सीएम गहलोत ने वंशावलियों के डिजिटाइजेशन पर जोर दिया. रविवार को आयोजित हुए इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर तंज कसा और कार्यक्रम में मौजूद अकादमी अध्यक्ष राम सिंह राव के बयान पर कहा कि हमारी विचारधारा ऐसी है कि हम सभी विचारधारा वालों से प्यार करते हैं, लेकिन बीजेपी वाले हमें प्यार नहीं करते, भाजपा वाले हमें दुश्मन मानते हैं.

हरीशचन्द्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान के सभागार में वंशावली संरक्षण एवं संवर्द्धन अकादमी द्वारा आयोजित वंश लेखक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आगे कहा कि मैं तो कई बार इसकी शिकायत प्रधानमंत्री मोदी से भी कर चुका हूं. वहीं मौजूदा कार्यक्रम की तारीफ करते हुए सीएम गहलोत ने कहा कि यह परंपराएं बहुत प्राचीन काल से चली आ रही हैं. इन्हें देखकर, समझ कर अच्छा लगा और हम पूरा सहयोग करेंगे कि यह परंपरा आगे भी कायम रहे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आईटी का जमाना है. आईटी आधारित काम कैसे आगे बढ़े, उस पर हम लोगों को ध्यान देना होगा. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि यह समाज भी काफी पिछड़ा हुआ है. हम कैसे इन्हें आगे बढ़ाएं, इसके लिए क्या योजना बन सकती है, इसको देखकर काम करेंगे.

यह भी पढ़े: गहलोत ने हिण्डोली को दी कई सौगातें तो ERCP को लेकर बोले- राजे के समय की योजना का विरोध क्यों?

ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स का हो रहा दुरुपयोग, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हुए निराश- वहीं कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स के दुरूपयोग को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा यह हमारी प्रीमियर एजेंसी है और इन्हें अपना काम निष्पक्ष होकर करना चाहिए, दबाव में नहीं. लेकिन आज यह केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही हैं.

वहीं हाल ही में ED को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो भी फैसला दिया है, वह कानूनी दृष्टि से दिया है. हालांकि, उससे हम निराश हुए हैं, क्योंकि जो ईडी का दुरुपयोग हो रहा है, देश के अंदर हमें उससे एतराज है. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि देश में लोकतंत्र है और संविधान के अंतर्गत कानून का राज है. सीएम गहलोत ने आगे कहा कि कानून का राज रहेगा तो हम सब खुशहाल रहेंगे, अन्याय-अत्याचार नहीं होगा.

Google search engine