पॉलिटॉक्स ब्यूरो. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को बंगला नंबर 13 खाली करना ही पडेगा. वसुंधरा राजे इस बंगले में पिछले 10 सालों से रह रही हैं इस दौरान यह बंगला उनकी राजनीति का बडा केंद्र रहा है, वसुंधरा राजे की राजनीति से जुडे अहम फैसले इस बंगले में हुए हैं. 2009 से जब वो गहलोत सकार के समय नेता प्रतिपक्ष रहीं, 2013 जब वो मुख्यमंत्री बनीं और 2018 से अब जब वो दोनों ही पदों पर नहीं हैं, तो ऐसे में वसुंधरा राजे के तीनों ही दौर का बड़ा साक्षी यह बंगला नंबर 13 है. अब राजे के बाद इस बंगले में जो भी सख्शियत रहने आएगी वो अपने आपको मुख्यमंत्री से कम नहीं समझेगा.
यह भी पढ़ें: समय बदलता है तो बहुत कुछ बदल जाता है, बदले समय में बंगला भी बदलना पडेगा वसुंधरा राजे को