बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने राजस्थान लोकसभा चुनाव के लिए अपनी नई सूची जारी की है. इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. लिस्ट में जोधपुर, जालौर, जयपुर शहर, पाली, चित्तौडगढ़ और बाड़मेर लोकसभा सीटें शामिल हैं. बीएसपी ने बाड़मेर से बखास्त आईपीएस पंकज चौधरी को टिकट देकर चौंका दिया है. जोधपुर से उनकी पत्नी मुकुल चौधरी को टिकट मिला है. बसपा की लिस्ट के अनुसार, जालौर से भागीरथ विश्नोई, जयपुर शहर से रिटायर्ड आईएएस उमराव सालोदिया, चित्तौड़गढ़ से डॉ.जगदीश चंद्र शर्मा और पाली से शिवाराम मेघवाल को टिकट दिया गया है.
- यह भी पढ़ें: यूपी में सपा-बसपा गठबंधन को झटका
इससे पहले बीएसपी ने राजस्थान के लिए 5 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. सूची के अनुसार, अलवर से इमराम खान, कोटा से हरिश कुमार, झालावाड़-बारां से डॉ.बद्री प्रसाद, उदयपुर से केशुलाल और
अजमेर से कर्नल दुर्गालाल को उम्मीदवार बनाया गया है.