BRS manifesto
BRS manifesto

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पत्र में राव सरकार ने राज्य की जनता के लिए कई सारे लोक लुभावने वादों की झड़ी लगाई है. इसमें 2 BHK घर, 400 में सिलेंडर, 5 लाख का नि:शुल्क बीमा जैसे कई वायदें किए गए हैं. इनमें से कई सारे वायदों की झलक कांग्रेस के भाषणों में दिखाई देते हैं. कांग्रेस भी इन्हीं सभी योजनाओं और वादों के साथ चुनावी माहौल तैयार करने में लगी है. ऐसे में सत्तारूढ़ बीआरएस सरकार और कांग्रेस के बीच जनता को अपने पक्ष में करने की कड़ी चुनौती होगी. हालांकि बीआरएस ने बीजेपी और कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों से पहले अपना मैनिफेस्टो जारी करते हुए एक मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली है.

बीआरएस द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में राज्य की जनता के लिए कई लोक-लुभावन वादे किए गए हैं. बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) ने घोषणा पत्र में सभी पात्र परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने का वादा किया है. दिव्यांग लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा पेंशन 6,000 रुपये तक बढ़ाने और राज्य के 93 लाख बीपीएल परिवारों को केसीआर बीमा योजना में 5 लाख रुपए बीमा देने की बात भी शामिल की गयी है.

यह भी पढ़ें: एमपी में प्रियंका गांधी को रोकने के लिए बीजेपी का ‘प्लान बी’ हो पाएगा सफल!

घोषणापत्र में ये भी कहा गया है कि पार्टी रायथु बंधु योजना के तहत मिलने वाली राशि को 10,000 रुपये से धीरे-धीरे बढ़ाकर 16,000 रुपये प्रति वर्ष करेगी. साथ ही साथ बीआरएस प्रति परिवार 10 लाख रुपये अनुदान की ‘दलित बंधु’ योजना भी जारी रखेगी. मैनिफेस्टो के मुताबिक केसीआर आरोग्य रक्षा योजना और आरोग्यश्री भीम योजना का कवरेज बढ़कर 15 लाख रुपए होगा.

घोषणा पत्र में ये रहे प्रमुख वादें

  • हैदराबाद में एक लाख 2 BHK घर बनाए जाएंगे.
  • जिन लोगों के पास जमीन नहीं है, उनकी पहचान करके उन्हें गृह लक्ष्मी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा.
  • आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों के लिए 119 आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे.
  • पात्र परिवारों को 400 रुपये में गैस सिलेंडर.
  • रायथु बंधु को योजनाबद्ध रूप से हर साल 16000 रुपये प्रति एकड़ बढ़ाया जाएगा.
  • 93 लाख परिवारों को कवर करने पर 3000 से 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
  • अल्पसंख्यक जूनियर कॉलेजों को आवासीय कॉलेजों में बदला जाएगा.
  • पार्टी महिला स्वशक्ति समूहों के लिए भवन का निर्माण करवाएगी.
  • तेलंगाना अन्नपूर्णा योजना जारी रहेगी.
  • आसरा पेंशन 2000 से बढ़ाकर 3000 की जाएगी.
  • आरोग्य रक्षा योजना और आरोग्यश्री भीम योजना का कवरेज बढ़कर 15 लाख रुपए किया जाएगा.
  • केसीआर भीम प्रथा इंतिकी धीमा योजना के तहत सभी बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 5 लाख बीमा योजना, 100 फीसदी प्रीमियम का भुगतान सरकार एलआईसी के माध्यम से करेगी.
  • कांग्रेस ने भी इन्हीं वायदों के साथ कर रही चुनाव प्रचार

तेलंगाना सहित अन्य राज्यों में कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार में करीब करीब इसी तरह के लोक लुभावने वायदें कर जनता को अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है. 500 रु में घरेलू गैस सिलेंडर और ऐसी ही कई योजनाओं का वादा. ​फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस का मैनिफेस्टो अभी तक जारी नहीं किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि उनमें भी ऐसी ही कुछ लोक लुभावनी योजनाओं की लंबी फेहरिस्त होगी.

 

 

 

Leave a Reply