राजस्थान में भाजपा को लगा बड़ा झटका, नागौर जिला परिषद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी को हराया, जिला परिषद के वार्ड संख्या 12 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी पुरखाराम भंवरिया ने भाजपा उम्मीदवार को कड़े मुकाबले में हराते हुए दर्ज की जीत, मतगणना शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित विधि कॉलेज में चार राउंड में हुई पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी ने 7684 मत हासिल किए, भाजपा उम्मीदवार को 7336 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी भंवरिया ने 348 मतों के अंतर से जीत दर्ज की



























