‘अमा सूरमा भाई! आज तो पूरा भोपाल और हर एक भोपाली भी उदास है’

सोशल मीडिया पर आज की हलचल

Soorma Bhopali
Soorma Bhopali

पॉलिटॉक्स न्यूज. बॉलीवुड के सूरमा भोपाली यानि वेटरन कॉमेडियन जगदीप का निधन हो गया. वे 81 साल के थे. जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी है. वे अभिनेता जावेद जाफरी और नावेद जाफरी के पिता थे. आज उनके पार्थिव शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. सूरमा भोपाली ने शोले, शहंशाह, रिश्ते सहित करीब 400 फिल्मों में काम किया है. ‘पैसे? ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो’ ये लाइन एक्टर जगदीप की पंच लाइन है जो कई​ फिल्मों में उन्होंने अपने अंदाज में कही है. उनकी पहली फिल्म 1951 में अफसाना थी, जिसमें वे चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आए थे. जगदीप आखिरी बार 2012 में आई फिल्म ‘गली गली में चोर है’ में पुलिस कॉन्स्टेबल के रोल में नजर आए थे.

यह भी पढ़ें: डान्स की मल्लिका ‘सरोज खान’ अलविदा

जगदीप के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. उनके जमाने के महानायक धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन सहित ज्यादातर स्टार्स सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. धर्मेंद ने जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘तुम भी चले गए… सदमे के बाद सदमा… जन्नत नसीब हो तुम्हें…’

https://twitter.com/aapkadharam/status/1281111578797056006?s=20

महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के जरिए जगदीप को विनम्र श्रद्धांजलि दी. उन्होंने बताया कि जगदीप ने फिल्म बिरादरी को ऐसी कई यादगार परफॉर्मेंसेस दीं, जिसने हमारे जीवन में बहुत सी हंसी और खुशियां घोल दीं. बच्चन ने उनके साथ शोले और शहंशाह समेत कई फिल्मों में काम किया था. अमिताभ ने अपने ब्लॉग की शुरुआत करते हुए लिखा, ‘कल रात हमने एक और बड़ा रत्न खो दिया… जगदीप… असाधारण हास्य प्रतिभा के धनी अभिनेता का निधन… उन्होंने अपनी खुद की एक अनूठी व्यक्तिगत शैली तैयार की थी… और मुझे उनके साथ कई फिल्मों में काम करने का सम्मान मिला था… जिनमें से दर्शकों की यादों में प्रमुख रूप से शोले और शहंशाह बसी हुई है.’

Amitabh Blog
Amitabh Blog

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी जगदीप को श्रद्धांजलि दी है. जगदीप के बारे में जानकारी साझा करते हुए शिवराज सिंह ने लिखा कि फिल्म ‘अफ़साना’ में बाल कलाकार के रूप में अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत कर ‘शोले’, ‘अन्दाज अपना अपना’ समेत 400 से अधिक फ़िल्मों में हमारा दिल जीतने वाले सय्यद इश्तियाक अहमद जाफरी उर्फ जगदीप जी आज हमारे बीच नहीं रहे. बस एक बात कहना चाहूंगा ‘आपका नाम सूरमा भोपाली ऐसे ही नहीं था.

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1280933026931720192?s=20

एक अन्य ट्वीट में सीएम शिवराज सिंह ने लिखा, ‘अमा सूरमा भाई! आज तो पूरा भोपाल और हर एक भोपाली भी उदास है. मैंने कई भाई, याद बहुते ही आओगे. अलविदा सूरमा भाई!.’

अनुपम खेर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया, ‘एक और सितारा ज़मीन से आसमान में जा पहुंचा. जगदीप साहब हिंदी फ़िल्म जगत के एक बहुत ही बेहतरीन कलाकार थे. एक हास्य अभिनेता के नाते उनका कोई सानी नहीं था. एक पार्टी में बहुत साल पहले उन्होंने मुझसे कहा था कि बरखुरदार, हंसना आसान है लेकिन हंसाना बहुत मुश्किल. आपकी कमी बहुत खलेगी.’

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1280927535837003776?s=20

रितेश देशमुख ने लिखा, ‘हमारे जीवन को हंसी और खुशी से समृद्ध करने के लिए जगदीप साहब आपका धन्यवाद। ये हमें जीवन भर पोषित करता रहेगा. आपकी आत्मा को शांति मिले सर. परिजनों, दोस्तों और उनके लाखों प्रशंसकों (मेरे जैसे) के लिए गहरी संवेदनाएं.’

एक अन्य ट्वीट में रितेश ने लिखा, ‘सबसे प्रिय जावेद जाफरी, नवेद जाफरी और मीजान जाफरी आपको हुए नुकसान के लिए मैं बेहद दुखी हूं. इस मुश्किल घड़ी में भगवान आपको शक्ति दे. बड़ा सा हग.’

शिल्पा शेट्टी ने लिखा ‘जगदीप जी के निधन की खबर से अत्यंत दुखी हूं. ये मेरा सौभाग्य था कि ‘रिश्ते’ में उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला था. क्या अद्भुत कॉमिक टाइमिंग, उनकी सहज शैली और इससे भी अधिक एक बेहतरीन इंसान थे. मीनाज जाफरी, जावेद जाफरी, नवेद जाफरी और पूरे परिवार के लिए हार्दिक संवेदना. इस कठिन समय से निपटने के लिए प्यार, प्रार्थना और शक्ति भेज रही हूं.’

https://twitter.com/TheShilpaShetty/status/1281069045366747138?s=20

फिल्म डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने लिखा, “पैसे? ऐसे कैसे पैसे मांग रहे हो” शोले के जगदीप जी की यह लाइन, उनकी बहुत सी लाइनों में से एक है, जिसका उपयोग मैं आज भी करता हूं, उनकी अनुपम शैली में. वे कॉमिक टाइमिंग और आवाज में उतार-चढ़ाव के राजा थे.’

https://twitter.com/AshGowariker/status/1281107636809658368?s=20

एक्टर संजय मिश्रा ने जगदीप को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘एक कॉमेडियन दूसरे कॉमेडियन से… जगदीप सर मैं आपकी वजह से जावेद जाफरी, नवेद जाफरी से प्यार करता हूं. जगदीप सर मैं आपकी वजह से ही कई फिल्मों को भी पसंद करता हूं. लेकिन मुझे पसंद नहीं… आप हमें ऐसे कैसे छोड़कर चले गए. सूरमा भोपाली ने अपना पूरा जीवन हिंदी सिनेमा को दे दिया और कामयाब रहे.’

https://www.instagram.com/p/CCZAYePHN_R/?utm_source=ig_web_copy_link

कॉमिक एक्टर जॉनी लीवर, सिंगर दलेर महंदी, अनिल कपूर, अरशद वारसी और रणदीप हुड्डा ने भी बॉलीवुड के सूरमा भोपाली को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी है.

https://twitter.com/iamjohnylever/status/1280916040692584448?s=20

https://twitter.com/ajaydevgn/status/1280911396956286976?s=20

https://twitter.com/dalermehndi/status/1280927676341956608?s=20

https://twitter.com/RandeepHooda/status/1280933166811758592?s=20

Leave a Reply