दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल आज फिर से तिहाड़ जेल पहुंच गए हैं. आबकारी नीति घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से मिली 21 दिन की राहत के बाद उन्हें फिर से जेल जाना पड़ा है.फिलहाल उनकी जमानत पर सुनवाई रद्द कर दी गयी थी. इस मामले पर सुनवाई अब 5 जून हो होनी है. तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा. उनके जेल जाने से पहले एक बॉलीवुड अभिनेता ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्हें घर से टूथब्रश ले जाने की सलाह दी है. बॉलीवुड के कॉमिक एक्टर और ‘बाबूराव’ के नाम से मशहूर परेश रावल ने दिल्ली सीएम को ये सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: ‘मोदी पीएम बने तो मुंडवा लूंगा सिर’ एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आप नेता का ऐलान
अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी के नेता परेश रावल ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘अरविंद जी, आशा है आपने अपना बैग पैक कर लिया होगा. टूथब्रश ले जाना मत भूलिएगा क्योंकि यह बहुत जरूरी है कि आप अपना मुंह साफ रखें!’
केजरीवाल ने लिखा भावुक संदेश
इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने जेल जाने से पूर्व सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखा. उन्होंने लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया. माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत बहुत आभार. आज तिहाड़ जाकर सरेंडर करूंगा. दोपहर 3 बजे घर से निकलूंगा. पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा. वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. और वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से मिलूंगा. वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा.’
अस्थाई जमानत पर फैसला 5 जून को
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. उन्हें लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा 10 मई को दी गई अंतरिम जमानत पर एक जून तक के लिए अस्थाई जमानत मिली थी. अंतरिम जमानत को सात दिन के लिए बढ़ाने की मांग करते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया था. हालांकि, शीर्ष अदालत की रजिस्ट्री ने उनकी याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया. इस याचिका में केजरीवाल ने गुहार लगाई थी कि उन्हें चिकित्सा परीक्षण कराने के लिए समय चाहिए. 5 जून को जमानत पर सुनवाई होगी. तब तक केजरीवाल को तिहाड़ जेल में ही रहना होगा.