प्रथम चरण के मतदान का शोर थमने से पहले भारत में 4 पाकिस्तान वाले TMC नेता के बयान पर BJP का बवाल

हम अल्पसंख्यक 30 फीसदी है. बाकी 70 प्रतिशत हैं. वे (BJP) सोचते हैं कि वे इन 70 फीसदी के साथ बंगाल में सत्ता में आएंगे. उन्हें शर्म आनी चाहिए... अगर 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक एक हो गए...अगर भारत के मुसलमान एक हो गए, तो चार पाकिस्तान बन सकते हैं- टीएमसी नया शेख आलम का बयान

sheikh alam
sheikh alam

Politalks.News/WestBengalElection. पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार का शोर गुरुवार की शाम 5 बजे थम गया है. अब शनिवार यानी 27 मार्च को यहां 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं पहले चरण हंगामा थमने से पहले टीएमसी का किला उखाड़ फेंकने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी बीजेपी को टीएमसी नेता ने बैठे बैठाए एक नया मुद्दा दे दिया है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी के एक नेता शेख आलम का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो कथित रूप से भारत में 4 पाकिस्तान बनाने की बात कर रहे हैं. इस मामले को तुरन्त लपकते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आलोचना की है. शेख आलम के इस वीडियो बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शेयर करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बहुसंख्यक आबादी को दूसरे दर्जे का नागरिक बनाने का आरोप लगाया है.

गुरुवार को सामने आए इस वीडियो में टीएमसी नेता शेख आलम यह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर भारत के 30 प्रतिशत मुसलमान एकसाथ आ जाते हैं, तो 4 पाकिस्तान बन सकते हैं. बीजेपी नेता मालवीय के अनुसार, आलम ने यह बयान बीरभूमि विधानसभा क्षेत्र के नानूर स्थित बास पारा में दया है. मालवीय ने सवाल किया, ‘वो वास्तव में ममता बनर्जी के प्रति अपनी निष्ठा रखते हैं…क्या वे भी इस बात का समर्थन करती हैं?’

यह भी पढ़ें:- बरमूडा वाले दिलीप घोष के बयान पर ममता का पलटवार, BJP के साथ AIMIM और कांग्रेस को लिया आड़े हाथ

वीडियो में शेख आलम यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं ‘हम अल्पसंख्यक 30 फीसदी है. बाकी 70 प्रतिशत हैं. वे (BJP) सोचते हैं कि वे इन 70 फीसदी के साथ बंगाल में सत्ता में आएंगे. उन्हें शर्म आनी चाहिए… अगर 30 प्रतिशत अल्पसंख्यक एक हो गए…अगर भारत के मुसलमान एक हो गए, तो चार पाकिस्तान बन सकते हैं, भारत के 70 प्रतिशत कहां जाएंगे.’

वीडियो के सामने आने पर मचे बवाल के बाद शेख आलम ने अपने बयान पर सफाई दी है. मीडिया से बातचीत में आलम ने बताया, ‘मेरा यह मतलब कभी नहीं था कि हम पाकिस्तान बनाना चाहते हैं. मैं यह कह रहा था कि हम मुस्लिमों को अगर वे डराएंगे, तो हम भी ताकतवर हैं.’ आलम ने इस बात पर जोर दिया है कि उन्हें ‘गलत ठहराया’ गया था. हालांकि टीएमसी नेताओं ने इस मामले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

यह भी पढ़ें:- होली के रंग में पड़ गया भंग, 28-29 मार्च को सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई

वहीं बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ममता सरकार पर जमकर निशाना साधा. मालवीय ने कहा, ‘बीते 10 सालों में ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की सरकार की वजह से शेख आलम जैसे टीएमसी नेताओं में 4 पाकिस्तान देखने की हिम्मत हुई है.’ मालवीय ने कहा, ‘उन्होंने पश्चिम बंगाल में बहुसंख्यक समुदाय को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया है, जहां उन्हें दुर्गा विसर्जन के लिए भी कोर्ट की अनुमति लेनी पड़ती है.’ प्रथम चरण के मतदान का शोर थमने से चंद घण्टे पहले मचा यह बवाल बीजेपी को कितना फायदा पहुंचाएगा यह आने वाली 2 मई को सामने आएगा.

Leave a Reply