BJP took out candle march in Jaipur: जयपुर बम ब्लास्ट मामले को लेकर प्रदेश भाजपा द्वारा आज राजधानी के रामलीला मैदान में जनसभा आयोजित की गई. इस जनसभा में मंच पर बम ब्लास्ट में मृतकों के परिजनों व ब्लास्ट में हुए घायलों को जगह दी गई. वहीं प्रदेश भाजपा के तमाम दिग्गजों को पांडाल में बैठाया गया. जनसभा के बाद प्रदेश भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रामलीला मैदान से सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर तक कैंडिल मार्च निकाला कर गहलोत सरकार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करवाया. वहीं इस मामले में भाजपा अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी.
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि दुर्भाग्य है कि जिस प्रकार की चित्कार गुलाबी नगरी में उठी थी, गुलाबी नगरी लाल हो गई थी, जहां 71 लोगों की जान चली गई साथ ही 185 लोग घायल हुए थे, खून का तांडव जयपुर की जनता देख रही थी, बेगुनाहों के मांस के लोथड़े पड़े हुए थे, जहां एक और सेशन कोर्ट में अपराधियों के खिलाफ 28 लोगों के बयान होते हैं और इन अपराधियों को फांसी की सजा होती है. आज यह 28 बयान देने वाले लोग कहां चले गए और साथ ही कांग्रेस के कुशासन में कमजोर पैरवी के चलते आज इन बेगुनाहों के हत्यारों को छोड़ दिया गया.
यह भी पढ़ें: ‘1 मई को अन्ना हजारे को मार डालूंगा’, इस शक्श ने दी धमकी, जानिए पूरा मामला
सीपी जोशी ने आगे कहा की एक ओर कांग्रेस सरकार जहां अपनी कुर्सी बचने के लिए बड़े-बड़े वकील खड़े कर सकती है तो जयपुर बम ब्लास्ट के अपराधियों के लिए अच्छे वकील क्यों नहीं खड़े कर सकी. गहलोत सरकार के इस फैसले से समझ आता है की कांग्रेस सरकार निश्चित रूप से हिंदू विरोधी सरकार है. कभी रामनवमी के जुलूस पर रोक लगाती है, तो कभी कन्हैया जैसे व्यक्तियों को बचा पाने में असफल होती है. जनता के साथ भाजपा का परिवार हमेशा इन बेगुनाह लोगों के साथ खडा है.जयपुर मांगे न्याय जयपुर की जनता मांगे न्याय, और इस न्याय के लिए भाजपा कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार है.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा यह मंच कोई राजनीतिक मंच नहीं है. इतने सारे लोगों की वेदना प्रकट करने वाला मंच है, जिसमें पीड़ितों के माध्यम से बहरी कांग्रेस सरकार को सुनाना ही पड़ेगा, उस बहन की पीड़ा मां की कृंदन, उस पिता की पीड़ा को यदि कांग्रेस सरकार समझती तो आज कमजोर पैरवी के चलते इन गुनाहगारो को बाइज्जत बरी नहीं कर बल्कि निश्चित रूप से फांसी के तख्ते पर ही पहुंचाती.
राठौड़ ने आगे कहा कि हमें ऐसी कांग्रेस सरकार से ऐसे मामले में भी ऐसी उम्मीद नहीं थी, जहां राजस्थान में कन्हैयालाल जैसे एक आम व्यक्ति को मार दिया जाए, राम नवमी के जुलूस में कोई बाधा बने ऐसे राजस्थान में अन्य कई मामलों की अगर कोई जिम्मेदार है तो वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस सरकार है. राठौड़ ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की मैं पीड़ितो को आश्वस्त करता हूं कि इन सभी पीड़ितों के साथ में जब तक उनको न्याय नहीं मिल जाता भारतीय जनता पार्टी आपके साथ खड़ी है. राठौड़ ने बताया कि जयपुर बम ब्लास्ट मामले को लेकर गहलोत सरकार आगे पैरवी करे या नहीं करे इस मामले में भाजपा अब जल्द ही सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर करेगी.