Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़'1 मई को अन्ना हजारे को मार डालूंगा', इस शक्श ने दी...

‘1 मई को अन्ना हजारे को मार डालूंगा’, इस शक्श ने दी धमकी, जानिए पूरा मामला

Google search engineGoogle search engine

वरिष्ठ समाज सेवक अन्ना हजारे को मिली जान से मारने की धमकी, बताया जा रहा है कि आरोपी का है कृषि को लेकर पुराना विवाद, महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के श्रीरामपुर के संतोष गायधनी ने अन्ना हजारे को दी जान से मारने की धमकी, गायधनी का आरोप है कि प्रशासन और कुछ अन्य लोग उनके साथ कर रहे हैं अन्याय, संतोष गायधनी ने चेतावनी दी है कि 1 मई को वह जाएंगे रालेगणसिद्धि और हजारे को मार देंगे क्योंकि उनसे इस मुद्दे पर मिलने का नहीं हुआ है कोई फायदा, श्रीरामपुर तालुका के निपानी वडगांव के गायधने का आरोप है कि कुछ लोग प्रशासन से हाथ मिलाकर उनके परिवार के साथ कर रहे हैं अन्याय, गायधने ने शिकायत की है कि गांव के करीब 96 लोगों ने हमें तरह-तरह से किया है परेशान, इसलिए उनका परिवार जी रहा है भय के माहौल में, दरअसल गायधने का कृषि विवाद करीब चल रहा है पांच साल से, उनके द्वारा दायर एक याचिका के कारण अन्य किसानों को भेजा गया नोटिस, जिस वजह से यह बढ़ गया विवाद, बता दें संतोष गायधने ने राष्ट्रपति से आत्महत्या करने की मांगी है इजाजत, जब सारे दरवाजे बंद नजर आए और कहीं से कोई सुनवाई होती नजर नहीं आई तो हताशा में संतोष गायधने ने अन्ना हजारे को मार डालने की दे डाली चेतावनी, संतोष गायधने के परिवार का कहना है कि 1 मई के दिन अन्ना हजारे का गांव रालेगण सिद्धि जाकर वे उनकी हत्या कर डालेंगे

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img