Politalks.UttarakhandAssemblyElection. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. 5 दिन बाद देवभूमि के मतदाताओं के ‘मन की बात‘ EVM में कैद हो जायेगी लेकिन इससे पहले सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हैं. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज भाजपा का घोषणा पत्र जारी (BJP Manifesto release) किया. बीजेपी ने अपने इस घोषणा पत्र को ‘दृष्टि पत्र‘ नाम दिया है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि, ‘काम किया है और करके दिखाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले सालों में उत्तराखंड को देश के सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने का वादा किया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दृष्टि पत्र में विभिन्न विकास योजनाओं को भी शामिल किया गया है.’
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे. गडकरी ने भाजपा का घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि, ‘उत्तराखंड में स्थिर और विकासोन्मुखी सरकार यही हमारा प्रयास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए कटिबद्ध है.’ ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्ट का जिक्र करते हुए गडकरी ने कहा कि, ‘मोदी जी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने ‘नमामि गंगे’ परियोजना के तहत गंगा को अविरल, निर्मल बनाने का काम किया. हमारी आध्यात्मिक आस्था को ध्यान में रखते हुए राज्य में ‘चारधाम’ योजना के तहत महामार्ग नेटवर्क मजबूत हो रहा है.’
यह भी पढ़ें- बेंगलुरू-गुरुग्राम जैसे महानगर बने हिंदुत्वादी राजनीति की प्रयोगशाला, हिजाब से धुव्रीकरण की कोशिश!
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा के घोषणा पत्र को जारी करते हुए कहा कि, ‘ऋषिकेश से बद्रीनाथ धाम तक सड़क बन गई है और मैं आपको वचन देता हूं कि इसी साल हम चार धाम का काम पूरा करने का काम करेंगे. गंगोत्री धाम में 1600 करोड़ का काम बाकी रह गया है, जो 9 किलोमीटर बाकी बच गया है उसे भी हमारी सरकार जल्द ही पूरा करेगी. अब चाहे कितने बादल फटे, बाढ़ आये इन सड़कों पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ नितिन गडकरी ने कहा कि, ‘गरीब महिलाओं को हम तीन एलपीजी सिलेंडर फ्री में देंगे. उत्तराखंड में किसानों को सम्मान निधि भी दी जाएगी. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर खासकर युवाओं, महिलाओं और किसानों पर फोकस किया है.
बीजेपी द्वारा जारी किये गए दृष्टि पत्र की मुख्य बातें:-
- पर्वतीय विकास के लिए कृषि भूमि सर्वेक्षण और बीमा में नई ड्रोन नीति लागू की जाएगी.
- सत्ता में आने पर 50 हजार सरकारी नौकरी दी जाएंगी, जिसमें से 24 हजार नौकरियां सत्ता में लौटते ही दी जाएंगी.
- प्रदेश के हर जिले में तीन सितारा दो होटलों का निर्माण किया जाएगा.
- बेरोजगारों के लिए मुख्यमंत्री प्रशिक्षु योजना शुरू किया जाएगा. इसके तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल तक तीन हजार रुपए हर महीने दिए जाएंगे. यह केंद्र से मिलने वाली राशि के अतरिक्त होगी.
- स्वास्थ्य के क्षेत्र को ध्यान रखते हुए पर्वतीय जिलों में तैनाती पर डॉक्टरों को विशेष प्रोत्साहन राशि. अस्पतालों व स्वास्थ्य सेंटरों में डॉक्टर्स के रिक्त पदों को भरने का भरोसा. हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना. प्रत्येक जिले में एक सचल चिकित्सालय बनाया जाएगा.
- चारधाम सर्किट से जुड़े सभी तीर्थ केंद्रों का विस्तार. भौतिक बुनियादी ढांचे और परिवहन सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
- जीरो टॉलरेंस ऑफ ड्रग्स की नीति को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
- लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाया जाएगा. दोषियों को दस साल की सजा का प्रावधान होगा.
- राज्य के सभी गांवों को 4G/5G मोबाइल नेटवर्क एवं हाईस्पीड ब्रॉड बैंड एवं फाइबर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा.
- मिशन मायापुरी के तहत हरिद्वार को योग की अंतरराष्ट्रीय राजधानी बनाने के लिए ठोस रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा. वेद पाठशालाओं के लिए एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय में वेद विभाग का विस्तार.
- जीरो टॉलरेंस ऑफ ड्रग्स की नीति को लागू करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
- लव जिहाद के कानून में संशोधन कर उसे कठोर बनाया जाएगा. दोषियों को दस साल की सजा का प्रावधान होगा.
- राज्य के सभी गांवों को 4G/5G मोबाइल नेटवर्क एवं हाईस्पीड ब्रॉड बैंड एवं फाइबर इंटरनेट से जोड़ा जाएगा.