अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार आए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों को ‘मैच फिक्सिंग’ की संज्ञा दी थी. उन्होंने ये भी कहा कि अब अगला नंबर बिहार का है. इस पर बीजेपी और जदयू नेता भड़क गए हैं. उन्होंने राहुल गांधी को विदेशी ज्ञान वाला नेता बताया. वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह लोग एयर कंडीशनर के नेता हैं. उन्होंने ये भी कहा कि जहां जहां राहुल गांधी गए, वहां वहां कांग्रेस डूब गयी है.
यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले ही हार मानकर हथियार डाल चुके हैं राहुल गांधी!
बीजेपी नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी जहां-जहां वह गए वहां कांग्रेस डूब गई. राहुल अंकल आएंगे कांग्रेस को डुबाएंगे. राहुल अंकल आए और कांग्रेस डूब गई. कांग्रेस का डूबना तय है… जब हरियाणा में डूब गई, महाराष्ट्र में डूब गई, राजस्थान में डूब गई, दिल्ली में डूब गई, छत्तीसगढ़ में डूब गई, तो यह आदमी (राहुल गांधी) जहां-जहां जाएगा वहां कांग्रेस का डूबना तय है.’
खाने के दांत कुछ और दिखाने के कुछ और
दिलीप जायसवाल ने कहा कि यह लोग एयर कंडीशनर के नेता हैं. इलेक्शन के समय गरीब के बीच, दलित के बीच, पिछड़ा के बीच जाकर अंग्रेज की तरह डिवाइड एंड रूल समाज को बांटने का प्रयास करते हैं. पिछड़ा-अतिपिछड़ा को अगर संवैधानिक दर्जा किसी ने दिया तो भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की सरकार ने दिया, इसलिए इनके दिखाने के दांत कुछ और हैं खाने के दांत कुछ और हैं.
तर्कों के लिए कौनसी दवा खाते हो
राहुल गांधी के बयान पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आप विपक्ष के नेता हैं. संवैधानिक पद पर हैं. संविधान की दुहाई देते हैं. सुविधा के अनुसार आप तर्क देते हैं. इसके लिए कौन सी दवा खाते हैं? नीरज कुमार ने कहा कि जनता जानती है कि आप विपक्ष के नेता हैं और विदेश से ज्ञान लेकर आए हैं. यहां स्वदेशी ज्ञान चलता है. विदेशी विज्ञान का कोई यथार्थ नहीं है.
साल के अंत में हैं विस चुनाव
बता दें कि बिहार में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है. एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है. कांग्रेस महागठबंधन में शामिल है. राहुल गांधी अब तक चुनावी वर्ष में छह बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं. बिहार चुनाव को लेकर वे काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं. दो दिन पहले राज्य के दौरे पर आए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी मैच फिक्सिंग करके चुनाव जीतती है. महाराष्ट्र में ऐसा हुआ था. 2020 के बिहार बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यही काम किया था. बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. राहुल गांधी के बयान पर अब सत्तापक्ष भी बयानबाजी पर उतर आया है. अब देखना होगा कि बयानबाजी के ये तीखे वार किस किस के कमान से निकलते हैं और किस किस को घायल करते हैं.