15th anniversary of Jaipur serial bomb blast: जयपुर सीरीयल बम ब्लास्ट की पंद्रहवी बरसी पर आज प्रदेशभर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा हनुमान चालीसा पाठ व धरना प्रदर्शन किए गए. जयपुर ब्लास्ट केस में हाइकोर्ट द्वारा पुख्ता सबूतों के अभाव में सभी आरोपियों को बरी किए जाने के बाद से भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ हमलावर है. भाजपा नेताओं का आरोप है कि इस केस में गहलोत सरकार की ओर से कमजोर पैरवी और लापरवाह रवैये के चलते सभी आरोपी बरी किए गए.
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में आज भाजपा जयपुर के झोटवाड़ा गोकुलपुरा मंडल द्वारा स्थानीय भारत माता चौक पर धरना-प्रदर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया इस दौरान गहलोत सरकार की ओर से जयपुर बम ब्लास्ट मामले में कमजोर पैरवी और लापरवाह रवैये के चलते सभी आरोपी बरी होने के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया.
यह भी पढ़ेंः पदयात्रा करना कोई गुनाह नहीं, यह वक्त पानी पिलाने नहीं, एकजुट होकर चुनाव लड़ने का है- खाचरियावास
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने धरना प्रदर्शन के दौरान गहलोत सरकार पर दोषियों का संरक्षण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की तुष्टिकरण की नीति देश के लिए घातक है. इस दौरान राठौड़ ने बम धमाकों के घायलों और मृतकों के परिवार को न्याय दिलाने एवं आतंकवाद के खिलाफ भाजपा की जीरो टोलरेंस नीती अपनाने का संकल्प दोहराया.
नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जयपुर ब्लास्ट केस में गहलोत सरकार ने दोषियों के प्रति नरम रूख अपनाया और जब पीड़ित परिवार की ओर से सुप्रीम कोर्ट मे पीआईएल दायर की गई तो राज्य सरकार ने पार्टी बनाने के लिए केवियट लगाई. राठौड़ ने कहा कि यदि कांग्रेस की ओर से यह तत्परता समय रहते दिखाई गई होती तो बम बलास्ट के आरोपी दोषमुक्त नहीं होते.