bjp
bjp

Rajasthan Bjp: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने अजमेर में पेपरलीक मामलों को लेकर आरपीएससी का महाघेराव कार्यक्रम आयोजित किया. इस महाघेराव कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी और भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में लोक सेवा आयोग का महाघेराव प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया जिसमें युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची सहित दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं को गम्भीर चोटें आई. इस दौरान सीपी जोशी ने गहलोत सरकार पर वार करते हुए कहा कि अजमेर से ठीक 115 किलोमीटर दूर बैठे मुगलिया सुल्तान को हटाने के लिए प्रदेश की युवा सेना तैयार है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने युवाओं पर लाठी चार्ज किए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं को कुछ हुआ तो हम इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे. युवाओं के हक के लिए लडने वालों पर लाठीचार्ज हो रहा है, भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता इन लाठियों से डरने वाला नहीं है. कांग्रेस लाठीचार्ज करके युवाओं की आवाज को दबा नहीं सकती, जब तक युवा इस कांग्रेस सरकार को उखाड नहीं फेंकेगा, तब तक शांत नहीं बैठेगा.

यह भी पढ़ें: गठबंधन को लीड कौन करेगा खड़गे ने दिया ये जवाब, तो ममता ने कहा- बीजेपी क्या तुम INDIA को चैलेंज करोगे?

सीपी जोशी ने प्रदर्शन से पहले हुई सभा में युवाओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार किया. सीपी जोशी ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान से सम्बंधित प्रसिद्ध कविता बोलते हुए कहा कि अजमेर से ठीक 115 किलोमीटर दूर बैठे मुगलिया सुल्तान को हटाने के लिए राजस्थान की युवा सेना तैयार है. इस महाभ्रष्ट कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ बहुत बड़ा छल किया है. पहले तो वादे के मुताबिक इनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया और इनकी नौकरियों पर भी डाका डाल दिया. इन्होंने आरपीएससी को अपनी तिजोरी बना लिया. विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में युवाओं को बरोजगारी भत्ता देने और संविदाकर्मियों को नियमित करने जैसे अनेक वादे किए थे, लेकिन सरकार बनने के बाद ना तो युवाओं को रोजगार मिला ना बेरोजगारी भत्ता. संविदाकर्मी अभी भी नियमित करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलनरत है.

सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पेपर लीक को अपने लिए धन उगलने वाली इंडस्ट्री का बना दिया गया है. पूरी की पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार इस पेपर लीक के मामले में लिप्त है. इस युवा विरोधी सरकार ने बार-बार पेपर लीक करके युवाओं का भविष्य खराब करने का काम किया है. प्रदेश का युवा अवसाद में आकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहा है. हनुमानगढ़ के युवा कन्हैयालाल की आत्मा चीख-चीख कर कह रही है मेरी हत्या का जिम्मेदार अगर कोई है तो राजस्थान की गहलोत सरकार है.

सीपी जोशी ने कहा कि ईओ भर्ती परीक्षा में पास करवाने के नाम पर कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री रहे गोपाल केसावत को 18 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में पकडा, इस घटना से कांग्रेस का युवा विरोधी असली चेहरा सामने आ गया है. इससे पहले बाबूलाल कटारा जो आरपीएससी के मेंबर बने, उनकी गिरफ्तारी के समय वह कह चुके हैं कि उन्होंने डेढ़ करोड़ रुपए इस पद के लिए दिए थे. वे लोग कौन थे? पेपर लीक का आरोपी सुरेश ढाका, जिनकी जमानत के लिए कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट के वकील सलमान खुर्शीद जमानत के लिए आते हैं. उनकी फीस आरोपी सुरेश ढाका कैसे पहुंचा रहा है? उसकी मदद कौन कर रहा है?

सीपी जोशी ने कहा जब तक राजस्थान से युवा विरोधी कांग्रेस सरकार को उखाड नहीं फेकेंगे तब तक चैन से नही बैठेंगे. कुछ समय बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार अने वाली है, पेपर चोरी करने वाले चाहे किसी भी बिल में छुप जाएं उन्हें वहां से निकालकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. सीपी जोशी ने अफसरों को चेताते हुए कहा की अधिकारी भी सही को सही करेें अन्यथा कार्यकर्ता छोडेंगे नहीं.

Leave a Reply