बिहार की राजनीति से इस वक्त कि सबसे बड़ी खबर, JDU के नेता और विषहरी स्थान के अध्यक्ष राजकिशोर निषाद की हुई हत्या, बिहार के खगड़िया जिले के गोगरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है घटना, मिली जानकारी के अनुसार राजकिशोर निषाद विषहरी स्थान से अपने घर लौट रहे थे, तभी कुछ लोगों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर किया जोरदार वार, राजकिशोर निषाद को तुरंत अस्पताल में कराया गया भर्ती, जहाँ इलाज के दौरान उनकी हो गई मौत, जिससे परिवार में है काफी आक्रोश, वही हत्या के बाद परिवार वालों का कहना है कि बिषहरी स्थान की जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, जिसकी शिकायत लगातार की गई थी थाना और प्रशासन से, लेकिन पुलिस प्रशासन ने नहीं की कोई कार्रवाई, इसी वजह से दूसरे पक्ष के लोगों ने राजकिशोर निषाद की कर दी हत्या, तो वही इस मामले को लेकर खगड़िया पुलिस ने कहा- राजकिशोर निषाद की मौत चोट लगने से हुई, पुलिस ने जो प्रेस विज्ञप्ति जारी की है उसमें बताया गया है कि टेंपों से उतरने के दौरान लगी चोट, जिस वजह से हुई मौत



























