बिहार विधानसभा चुनाव में से पहले विपक्षी महागठबंधन में हलचल नजर आ रही है. यह हलचल सीएम फेस को लेकर है, जिसके लेकर बिहार की सियासी खिचड़ी दिल्ली में पक रही है. एक तरफ बिहार चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाई गई है. वहीं पार्टी ने राजद की ओर से सुझाए गए सीएम चेहरे पर भी खुली सहमति न देकर अपने पत्ते छिपा रखे हैं. वहीं राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस की ओर से 76 सीटों पर दावा ठोकर राजद और पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को चिंता में डाल दिया है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने वोटर बचाओ नहीं, घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकाली – बेगूसराय में बरसे अमित शाह
एक तरफ तेजस्वी यादव कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सामने भी खुद को सीएम फेस घोषित कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस ने अब तक तेजस्वी यादव को सीएम फेस के रूप में स्वीकार नहीं किया है. तेजस्वी सीएम फेस पर अड़े हुए हैं. वहीं विपक्षी गठबंधन में शामिल सीपीआई-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने ये कहकर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी कि महागठबंधन सीएम चेहरा सामने रखे बिना ही चुनाव लड़ सकता है. हालांकि राजद की उम्मीदों को बरकरार रखते हुए यह भी कहा कि सरकार बनी तो तेजस्वी ही सीएम बनेंगे.
कांग्रेस को राहुल गांधी से उम्मीद
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद कांग्रेस को बिहार में काफी उम्मीदें है. यही वजह है कि दो महीने पहले केवल 35-40 सीटों पर दावा करने वाली कांग्रेस अब 76 सीटों पर दावा ठोक रही है, जबकि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने 79 सीटों पर चुनाव लड़ा और केवल 19 सीटें जीती. इस बार जब से राहुल गांधी ने बिहार में यात्रा निकाली है, कांग्रेस उत्साहित है. राहुल गांधी की यात्रा में जिस तरह से भीड़ उमड़ी, उससे कांग्रेस को लग रहा है कि उसकी पकड़ मजबूत हुई है.
प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रही कांग्रेस
वोटर अधिकार यात्रा के बाद उत्साहित कांग्रेस अब बिहार में न केवल महागठबंधन में प्रेशर पॉलिटिक्स खेल रही है, अधिक सीटें मांगकर मामले को और उलझा रही है. कांग्रेस अभी अपनी ताकत दिखा रही है. वह यह बताना चाहती है कि वह राजद की पिछलग्गू पार्टी नहीं है. कुटुंबा विधानसभा सीट को लेकर भी आरजेडी और कांग्रेस में तकरार है. हालांकि, दोनों खेमों का कहना है कि अभी सीट शेयरिंग पर बातचीत जारी है. अब देखना होगा कि कांग्रेस की इस डिमांड पर तेजस्वी क्या करते हैं.



























