फर्जी वोटर संग्राम: राहुल गांधी के हमलों पर बीजेपी का करारा जवाब

बिहार विस चुनाव से पहले उबल रही देश की राजनीति, फर्जी वोटर लिस्ट पर हो रहा बवाल, बीजेपी ने सोनिया गांधी के वोटर होने पर उठाया सवाल

anurag thakur on rahul gandhi
anurag thakur on rahul gandhi

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले देश की राजनीति हिलोले मार रही है. राहुल गांधी द्वारा शुरू की गयी फर्जी वोटर की जंग अब सियासी संग्राम बनती जा रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी में आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी ने वायनाड वोटर लिस्ट और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी सवाल उठाया है. बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने दावा किया कि सोनिया गांधी का नाम भारत की वोटर लिस्ट में दो बार तब शामिल हुआ, जब वह भारतीय नागरिक भी नहीं थीं. वहीं अनुराग ठाकुर ने रायबरेली में नए जोड़े गए वोटर्स को लेकर राहुल गांधी को घेरा है.

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘रायबरेली में एक ही घर पर 47 वोटर्स कैसे रजिस्टर किए गए हैं. राहुल दो बार चुनाव लड़े, प्रियंका एक बार चुनाव लड़ीं. मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वायनाड में कैसे नए वोटर्स की एडिशन हुई है. आपने तो तीन बार वोट ले लिया. क्या आपने यह कभी नहीं देखा. यह कैसे हुआ? राहुल और सोनिया को कभी ये नाम नहीं दिखे.’

यह भी पढ़ें: वोटर लिस्ट धांधली मामले में आयोग और राहुल गांधी आमने-सामने, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

ठाकुर ने आगे कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस का चुनाव हारने का रिकॉर्ड रहा है और कांग्रेस के भीतर भी उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठते रहे हैं. जब भी राहुल गांधी चुनाव हारते हैं, वे EVM और मतदाताओं को दोष देते हैं. बिहार चुनाव में भी कांग्रेस अपनी हार भांप चुकी है, इसलिए वह विपक्षी दलों के साथ मिलकर झूठे आरोप लगा रही है.

गौरतलब है कि बिहार विस चुनाव से ऐन वक्त पहले राहुल गांधी सहित विपक्ष चुनाव आयोग (EC) और बीजेपी पर वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी का आरोप लगा रहे हैं. कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि चुनाव आयोग ने भारतीय जनता पार्टी को चुनाव जिताने में मदद की है और वोटर लिस्ट में कई फर्जी नाम जोड़े गए हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस कारनामे के चलते नरेंद्र मोदी भी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए हैं.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार 25 सीट के मार्जिन से प्रधानमंत्री बने हैं. 25 सीट ऐसी हैं, जिन्हें भाजपा ने 35 हजार या कम वोट से जीतीं. अगर हमें इलेक्ट्रानिक डेटा मिल जाए तो हम साबित कर देंगे कि मोदी चोरी करके प्रधानमंत्री बने हैं. अब देखना ये होगा कि फर्जी वोटर पर चल रहा ये संग्राम आगामी वक्त में कितना घमासान होता है.

Google search engine