वोटर लिस्ट और महाराष्ट्र-कर्नाटक चुनाव में हुई करारी हार को लेकर राहुल गांधी और चुनाव आयोग अब आमने सामने हो गए हैं. एक तरफ राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट में धांधली करने और मौजूदा वक्त में सीसीटीवी फुटेज और वीडियो सहित अन्य डेटा को नष्ट करने का आरोप लगाया. वहीं कर्नाटक के चुनाव आयोग ने राहुल गांधी से अपात्र मतदाताओं के जुड़े और पात्र मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप पर शपथ पत्र साइन करके देने को कहा है. वहीं राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय जनता पार्टी पर भी चुनाव आयोग के साथ मिलकर चुनावों में फर्जीवाड़ा करने का आरोप जड़ा. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर बीजेपी ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
झूठ बोलकर हार दबाने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी
महाराष्ट्र और कर्नाटक में मतदाता सूचियों के बहाने लगाए जा रहे आरोपों पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र और देश में कही वोटों की चोरी नहीं हुई है… राहुल गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं और गलत बयानबाजी कर रहे हैं… उन्होंने पिछली बार कहा कि महाराष्ट्र में 75 लाख वोट बढ़े और अब कहा कि 1 करोड़ वोट बढ़े… वे झूठ बोलकर अपनी हार को दबाने की कोशिश कर रहे हैं… उन्हें पता है कि उनकी पार्टी का वजूद खो चुका है… मैं इसका विरोध करता हूं. जनता अगले चुनाव में इन्हें सबक सिखाएगी.’
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के EC पर उठाए सवालों पर सचिन पायलट का बड़ा बयान
वहीं बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी ने उन राज्यों पर कभी कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जहां उन्होंने चुनाव जीता…देश की जनता इस चुनिंदा आक्रोश को देख रही है…अगर भारत का चुनाव आयोग समझौतावादी है, जैसा कि वह कहते हैं, तो वे लोकसभा चुनाव में 99 सीटों पर अपनी जीत का जश्न कैसे मना सकते हैं…यह राहुल गांधी की हताशा की पराकाष्ठा है…हमारी पार्टी ने सबसे लंबे समय तक विपक्षी दल की भूमिका निभाई लेकिन हमारे किसी भी नेता ने कभी भी भारत के चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकी नहीं दी.’
एक पते पर 10 हजार से अधिक वोट रजिस्टर्ड
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र विस चुनावों एक करोड़ से अधिक नए वोटर्स के मतदान का आरोप लगाया, जबकि दावा किया कि कर्नाटक में एक ही पते पर 80 से अधिक वोटर्स रजिस्टटर्ड हैं और ऐसे मतदाताओं की संख्या 10 हजार से अधिक है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि दावा किया कि एक ही व्यक्ति कई राज्यों में कई वोट डालते हैं. एक ही मतादाता कई राज्यों में वोट डालते हैं. ऐसे वोटरों की संख्या हजारों में हैं. कर्नाटक में ऐसे 40 हजार से अधिक वोटरों के पता फर्जी पाए गए. हाउस नंबर-0 पर एक साथ कई मतदाता रजिस्टर्ड हैं. उन्होंने महाराष्ट्र में 40 लाख फर्जी वोटर्स का दावा करते हुए कहा कि ये सभी चुनावों से 4-5 महीने पहले ही जोड़े गए हैं. आरोप ये भी है कि 4000 से अधिक वोटर ऐसे थे, जिनके मतदाता सूची में नाम के साथ फोटो नहीं है.
राहुल गांधी ने कहा कि बेंगलुरू सेंटर लोकसभा सीट पर एक लाख वोटों की गड़बड़ी की गई. उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमारी पार्टी केवल 22 हजार वोटों से हारी है. पूरे राज्य में भाजपा और कांग्रेस वोटों में इतने का ही अंतर है. लेकिन, एक लोकसभा सीट पर इसके चार गुना वोट की चोरी हो जाती है.
बिहार में भी हो रही गफलत
इस साल के आखिर में बिहार में भी विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर वोटिंग लिस्ट में धांधली और हेरफेर का आरोप लगाया है. बीजेपी लगातार इन आरोपों से इनकार कर रही है लेकिन विपक्ष इसे एक चुनावी मु्द्दा बनाकर हवा दे रही है. अब देखना ये होगा कि कांग्रेस किस तरह से इस मुद्दे को चुनावी सभाओं तक ले जाती है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी किस तरह से इन तीखे बयानों की काट करती है.



























