RajasthanUpdates. राजस्थान के बहुचर्चित फोन टैपिंग मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को बड़ी राहत मिली है. प्रदेश में कांग्रेस के सचिन पायलट खेमे की बगावत के बाद गहलोत सरकार गिराने के षड्यंत्र के आरोपों और फोन टैपिंग के चल रह मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने निचली अदालत की न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. इस मामले में गजेंद्र सिंह को भी आरोपी बनाया गया था. अदालत ने इस मामले में न्यायिक प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार को नोटिस देकर अपना पक्ष रखने को कहा है. प्रथमदृष्टया कोर्ट ने इस मामले में माना है कि ऑडियो टैप का कोई आधार नहीं है. कोर्ट को वॉइस रिकॉर्डिंग का आधार नहीं दिखा, क्योंकि अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ने वॉइस टैपिंग की अनुमति देने से इंकार किया था.
इस प्रकरण में केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ सरकार की याचिका को कोर्ट पहले भी खारिज कर चुकी है. पूरे मामले की हाईकोर्ट में पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक बाजवा ने की है.
फोन टैपिंग के आरोपों की दिल्ली क्राइम ब्रांच कर रही जांच
केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वायरल ऑडियो को आधार बनाकर राजस्थान सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए दिल्ली पुलिस में मामला दर्ज करवाया था. गजेंद्र सिंह की एफआईआर पर दिल्ली क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. इस मामले में मुख्यमंत्री के ओएसडी लोकेश शर्मा समेत पुलिस अफसरों को आरोपी बनाया गया है. कांग्रेस नेता केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर वॉयस सैम्पल नहीं देने को लेकर लगातार निशाना साधते रहे हैं. हालांकि गजेंद्र सिंह शेखावत कह चुके थे कि वे मांगे जाने पर वॉयस सैम्पल देने को तैयार हैं.
केन्द्रीय मंत्री सहित तीन पर दर्ज हुई थी एफआईआर
तीन साल पहले सचिन पायलट की बगावत और समर्थक विधायकों के साथ मानेसर के एक होटल में चले जाने के बाद तीन ऑडियो क्लिप वायरल हुई थीं, जिसमें विधायकों की खरीद-फरोख्त का दावा करते हुए सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने एसओजी में केस दर्ज कराए थे. एफआईआर में दावा किया गया था कि वायरल ऑडिया में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा के बीच बातचीत है, जिसमें वे विधायकों खरीद.फरोख्त की बातें कर रहे थे.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होते ही सुभाष महरिया ने सीएम गहलोत और पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान
महेश जोशी की एफआईआर के आधार पर संजय जैन, विधायक भंवरलाल शर्मा और गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. संजय जैन और कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उस वक्त बाड़ेबंदी के दौरान एसीबी और एसओजी की टीम म्रत्री गजेंद्र सिंह और भंवरलाल शर्मा के बयान और सैंपल लेने मानेसर और दिल्ली गई थी. बाद में एसओजी ने मामले में एफआार लगा दी, लेकिन एसीबी में जांच जारी है.