Politalks.News/Rajasthan. भारतीय जनता पार्टी फिर एक बार यात्रा निकालने की तैयारी में हैं. भाजपा पूरे देश में ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकालेगी. मोदी सरकार में शामिल 40 में से 39 मंत्री यह यात्रा निकालेंगे. पूरे देशभर में करीब 20 हजार किलोमीटर में निकलने वाली इस यात्रा को आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के ‘शंखनाद’ के रूप देखा जा रहा है. इस यात्रा के जरिए भाजपा जनता की नब्ज टटोलेगी, ताकि चुनाव से पहले कोई नाराजगी हो तो उसे दूर किया जा सके.
बात करें राजस्थान की तो भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने प्रेसवार्ता कर इस बारे में जानकारी दी, जयपुर भाजपा मुख्यालय में हुई इस प्रेसवार्ता में पूनियां ने कहा कि, ‘राजस्थान में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 19 और 20 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा निकालेंगे. उनकी इस यात्रा में प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. भूपेन्द्र यादव 19 अगस्त को सड़क मार्ग से जयपुर पहुंचेंगे. जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में कार्यक्रम होगा. इस दौरान भिवाड़ी, बहरोड़, तिजारा, किशनगढ़बास, कोटपूतली, शाहपुरा सहित कई जगहों पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा’.
प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने बताया कि, ‘नए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव अगले दिन 20 अगस्त को अपने गृह जिले अजमेर में जाएंगे. यादव की यात्रा के लिए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है’. पूनियां ने बताया कि, ‘पूरे देशभर में निकल रही यात्रा 3 से 7 दिन की होगी. एक मंत्री करीब 200 किलोमीटर की यात्रा करेंगें’. सतीश पूनियां से इस यात्रा का महंगाई से जोड़कर सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ‘यदि आपको लगे तो आशीर्वाद दे देना, नहीं लगे तो मत देना’.
यह भी पढ़ें: 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थान, कक्षा में आने से पहले इन बातों का रखना होगा ध्यान
पोस्टर विवाद कोई मसला नहीं, पार्टी में सभी का सम्मान- पूनियां
प्रदेश भाजपा में पोस्टर विवाद पर पूनियां बोले कि, ‘हमारी पार्टी में पोस्टर, बैनर पर तस्वीर का कोई मसला ही नहीं, सभी नेताओं का राजस्थान भाजपा में सम्मान, सभी भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता हैं’ पत्रकारों को पूनियां ने कहा कि, थोड़े दिन में आप भी ये सवाल पूछने से उब जाओगे, पार्टी में सभी नेताओं का सम्मान है और वो लंबे समय से होता आया है’.
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान
कोविड प्रोटोकॉल के सवाल के जवाब में सतीश पूनियां ने कहा, ‘जन आशीर्वाद यात्रा में कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और नो मास्क नो एंट्री का ध्यान रखा जाएगा. इस यात्रा में हर मंत्री आशीर्वाद यात्रा के तहत दो संसदीय क्षेत्रों में जाएंगे, जहां रुकेंगे उस जगह केंद्र की नीतियों और कार्यक्रमों के बारे में बताएंगे’
अश्विनी वैष्णव का राजस्थान आने का कार्यक्रम नहीं बना
सतीश पूनियां ने बताया कि, ‘राजस्थान मूल के अश्विनी वैष्णव का अभी तक प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा का कार्यकम तय नहीं हुआ है. वैष्णव मूल रूप से जोधपुर के रहने वाले हैं. वे ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैं. ऐसे में वे वहीं यात्रा करेंगे’.
पूनियां ने गहलोत सरकार और डोटासरा पर साधा निशाना
इस दौरान प्रदेश बीजेपी ‘प्रधान’ सतीश पूनियां ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा. पूनियां ने कहा कि, ‘प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं इसके लिए सीएम गहलोत जिम्मेदार है’. उन्होंने कहा कि, ‘जहां दूसरे दलों की सरकारें हैं वहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को अपराध नजर आता है, दोनों भाई बहन राजस्थान में कब पर्यटन करने आएंगे. इनको राजस्थान में हो रहे अपराध नहीं दिखाई दे रहे हैं’. पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा से जुड़े RAS इंटरव्यू मामले को नहीं उठाने पर सफाई देते हुए कहा- ‘मेरे ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, RPSC की साख से जुड़ा मामला है, RPSC की जितनी अनियमितता हुई पराकष्ठा है’