Politalks.News/Punjab. पंजाब में आम आदमी पार्टी की की प्रचंड जीत के बाद अब बुधवार भगवंत मान मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी विधायकों ने बैठक में भगवंत मान को अपना नेता चुना. भगवंत मान 16 मार्च को दोपहर 12.30 बजे शहीद स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए तैयार हैं. 16 तारीख को होने वाले इस शपथ ग्रहण समारोह के लिए भगवंत मान ने पंजाब की जनता को भी आमंत्रित किया है. भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में खटकर कलां पहुंचने का आह्वान किया. मान ने कहा कि, ‘आइए हम सभी मिलकर शहीद भगत सिंह जी के सपनों का पंजाब बनाएं.’
मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पंजाब में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और सूबे के भावी सीएम भगवंत मान ने कल अमृतसर में भव्य रोड शो किया. इस दौरान शहर के कचहरी चौक से नॉवल्टी चौक तक दोनों नेता एक गाड़ीनुमा तथ में सवार होकर निकले. जबकि चुने हुए अन्य विधायक व सीनियर नेताओं को पीछे अलग ट्रक में जगह दी गई. वहीं आज भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पंजाब की जनता से शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने का आग्रह किया. भगवंत मान ने कहा कि, ‘आइए हम सभी मिलकर शहीद भगत सिंह जी के सपनों का पंजाब बनाएं.’
यह भी पढ़े: सिद्धू-चन्नी की वजह से बुरी तरह हारी कांग्रेस, दोनों हैं अवसरवादी और पलटू- हार पर भड़के दिग्गज नेता
पंजाब के मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत मान ने लोगों से अपील करते हुए कहा, ‘मैं लोगों से 16 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के लिए खटकर कलां पहुंचने का अनुरोध करता हूं. मैं अपने भाइयों से अनुरोध करता हूं कि उस दिन पीली पगड़ी पहनें और बहनें पीली शॉल/स्टोल पहनें. हम उस दिन खतर कलां को ‘बसंती रंग’ में रंगेंगे.’ वहीं आज पंजाब के मनोनीत मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लोकसभा पहुंच अपना इस्तीफा दिया. बता दें, भगवंत मान संगरूर से दो बार सांसद रहे हैं. भगवंत मान ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि, ‘मैं इस संसद को बहुत याद करूंगा.’
भगवंत मान ने कहा कि, ‘मैं इस संसद को मैं बहुत याद करूंगा, लेकिन पंजाब के लोगों ने मुझे पूरे पंजाब की सेवा करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं. मैं संगरूर के लोगों से वादा करता हूं कि, एक और आवाज़ संसद में गूंजेगी.’ गौरतलब है कि, आम आदमी पार्टी ने हाल ही में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट पर जीत दर्ज की है, ऐसे में इस बार भगवंत मान धूरी विधानसभा सीट से चुनाव जितने में कामयाब रहे. वहीं चुनाव जीतने के बाद भगवंत मान ने कहा कि, ‘हमने 122 VIP की सिक्योरिटी घटाई है. 403 पुलिस वाले और 27 पुलिस की गाड़ियां वापस थाने चली गईं. हम पुलिस से पुलिस का काम लेंगे, उन्हें तंग नहीं करेंगे.’