Politalks.News/Rajasthan/DivyaMaderna/HanumanBeniwal. ‘कुछ लोग एक बार विधायक बनकर खुद को नेता समझने लग गए हैं लेकिन मैं उनको ये कहना चाहूंगा कि विकास की चिंता छोड़कर उन्हें शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि शादी से दिमाग सही रहता है, महिपाल मदेरणा नहीं रहे, इसलिए हम सबको इसकी चिंता करनी चाहिए, मुझे भी शादी में बुलाना आर्शीवाद देने आऊंगा’, नागौर सांसद एवं RLP मुखिया हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार मदेरणा परिवार पर जमकर निशाना साधा. लेकिन अब सांसद बेनीवाल के इन बयानों का सोशल मीडिया के साथ साथ सड़कों पर भी विरोध होने लगा है. सांसद बेनीवाल के विरोध में मदेरणा समर्थकों ओसियां तहसील के बाहर सांसद बेनीवाल का पुतला जलाया और बेनीवाल मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. हालांकि इस पुरे विवाद पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मैंने तो सिर्फ शादी की सलाह दी थी कोई गलत थोड़े कहा था. वैसे भी राजनीति में बवाल तो मचते ही रहते हैं.’
राजस्थान में वर्चस्व को लेकर अब दो जाट नेताओं में जुबानी जंग तेज हो गई है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को जोधपुर में रैली को लेकर मारवाड़ में दौरे कर रहे हैं लेकिन इन दौरों के बीच बेनीवाल का विरोध भी शुरू हो चुका है. शुक्रवार को सांसद हनुमान बेनीवाल ने हुंकार रैली के सिलसिले में जोधपुर में जनसंपर्क अभियान के दौरान दिग्गज जाट नेता और विधायक दिव्या मदेरणा के दादा परसराम मदेरणा पर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी. सांसद बेनीवाल ने जनसभा में हनुमान ने लीला मदेरणा का नाम लेकर उन्हें नसीहत दे डाली कि दिव्या की शादी कर दो. सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘कुछ लोग एक बार विधायक बनकर खुद को नेता समझने लग गए. ऐसे लोगों को मैं ये कहना चाहूंगा कि उनको विकास की चिंता छोड़कर शादी कर लेनी चाहिए क्योंकि शादी से दिमाग सही रहता है.’
यह भी पढ़े: पायलट का नाम लेकर शेखावत ने कर दी चूक, अब हो गया प्रूफ कि सरकार गिराने में आप थे शामिल- गहलोत
सांसद बेनीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि, ‘आज महिपाल मदेरणा नहीं रहे, इसलिए हम सबको उनकी शादी की चिंता करनी चाहिए लेकिन मुझे भी शादी में बुलाना मैं जरूर आर्शीवाद देने आऊंगा.’ वहीं दिव्या मदेरणा के एक बयान कि ‘मैं नागौर में पॉलिटिकल टेम्प्रेचर नापने आई हूं’ पर बेनीवाल ने कहा कि, ‘खींवसर का टेंपरेचर कोई नहीं नाप सकता, आपके दादा जी होते वह भी नहीं नाप पाते.’ सांसद बेनीवाल ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि, ‘ओसियां विधानसभा का चुनाव था तो दोनों मां बेटी रोते हुए मेरे पास आई थी कि हमारी मदद कर दो. उस समय अगर मैं अपना उम्मीदवार खड़ा कर देता तो इनको हार का मुंह देखना पड़ता.’ मारवाड़ के दिग्गज जाट नेता रहे परसराम मदेरणा को लेकर बेनीवाल ने काफी तल्खी दिखाई.
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘वे सीएम बनना चाहते थे तो रोका किसने था. उनको सीएम बनना ही नहीं था बस बार-बार टोपी जरूर बदलते थे. भोपालगढ़ कांड में किसानों पर कार्रवाई हुई तो वे खुद मंत्री थे. 1998 में दोबारा बोले कि मैं सीएम का दावेदार लेकिन उन्होंने जाटों की नाक कटवा दी और कभी गहलोत तो कभी सुखाड़िया की गुलामी की.’ वहीं महिपाल मदेरणा का जिक्र करते हुए बेनीवाल ने कहा कि, ‘महिपाल मदेरणा की भंवरी वाली सीडी आई थी. इतनी लंबी थी की दो से तीन बार में देखना पड़ता. सीडी के आने के बाद देश समाज के मान सम्मान को ठेस लगी.’ सांसद बेनीवाल के इन्हीं बयानों ने दिव्या मदेरणा के समर्थक शनिवार को सड़कों पर उतर आये. शनिवार को ओसियां में बड़ी संख्या में दिव्या के समर्थक एकत्र हो गए और उन्होंने हनुमान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला दहन किया. इस अवसर पर उमड़ी भारी भीड़ को देख लोग भी चौंक उठे. दिव्या मदेरणा के समर्थकों हनुमान बेनीवाल मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
यह भी पढ़े: 18 से 19 साल तक पीएम मोदी ने किया विषपान, मैंने नजदीक से उन्हें इस दर्द को झेलते हुए देखा है- शाह
वहीं अपने बयान को लेकर उपजे विवाद को लेकर शनिवार को सांसद बेनीवाल ने कहा कि, अपने बयान को लेकर उपजे विवाद के बीच हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैने कोई गलत बात तो कही नहीं. इतना ही कहा था कि शादी की उम्र निकल जाएगी. ऐसे में समय पर शादी कर लेनी चाहिये. सभी लोग शादी करते है. इसमें क्या गलत कह दिया. उन्होंने दिव्या के पिता की कथित सीडी का भी हवाला दिया. साथ ही कहा कि राजनीति में तो बवाल मचते रहते है.