Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया है. भरतपुर सांसद रंजीता कोली के घर पर फायरिंग के मामले की निंदा की है. साथ ही गहलोत सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. बेनीवाल ने सीएम गहलोत के किसान और जाट विरोधी होने का आरोप दोहराया और बाड़मेर में चुनावी रैली के दौरान उनके काफिले पर हुए हमले को लेकर निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि, ‘मेरे काफिले पर मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है’. बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर अपनी सुविधा के हिसाब से राजनीति करने का आरोप भी लगाया.आपको बता दें कि मंगलवार रात भरतपुर सांसद रंजीता कोली के निवास पर बदमाशों ने फायरिंग की और धमकी भरा पत्र चस्पा कर भाग गए. फिलहाल राज्य सरकार ने मामले की जांच SOG को सौंप दी है.
सीएम गहलोत जाट और किसान कौम विरोधी- बेनीवाल
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री गहलोत पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘सीएम गहलोत हमेशा जाट तथा किसान कौम के विरोधी रहे हैं और ऐसे में उन्हें जब भरतपुर की दलित महिला सांसद के आवास के बाहर फायरिंग की घटना हुई तो केवल दलित वोट बैंक को खुश करने के लिए एसओजी से जांच करवाने की बात कही है’. बेनीवाल ने बाड़मेर खुद के काफिले पर हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘2019 में नवंबर माह में बाड़मेर जिले में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी और सीएमओ के इशारे पर बदमाशों ने मेरे काफिले पर हमला किया था. जिसमें मंत्री हरीश चौधरी के भाई, परिजनों और दजनों हार्डकोर हथियारबंद अपराधी शामिल थे. हमले के मामले आज तक कार्रवाई करना तो दूर मुकदमा तक दर्ज नहीं किया गया’.
यह भी पढ़ें- शुरू हुई मंत्रिमंडल और नियुक्तियों की धुकधुकी, सीएम ने भी दिए संकेत, लेकिन करना पड़ सकता है इंतजार
‘मेरे काफिले पर हमले के मामले में अब तक नहीं हुई कार्रवाई’
सांसद बेनीवाल ने कहा कि, ‘मेरे काफिले पर हमले के दौरान केंद्र सरकार के एक मंत्री भी साथ थे. बावजूद इसके सरकार ने कोई भी कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध नहीं की’. बेनीवाल ने बताया कि, ‘जब वो इस मामले को लेकर लोकसभा की विशेषाधिकार हनन समिति के सामने गए. इसके बाद राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी सहित कई अधिकारियों को लोकसभा ने तलब किया गया और लोकसभा में समिति के समक्ष इन अफसरों द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन दिया. लोकसभा की समिति ने भी इनको एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. लेकिन बावजूद इसके आज तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई जो मुख्यमंत्री की संकीर्ण मानसकिता को दर्शाता है’
‘RLP की वजह से बेटे को चुनाव में मिली हार को नहीं पचा पा रहे हैं सीएम’
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि, ‘क्योंकि लोकसभा चुनाव में सीएम अपने बेटे को आरएलपी कार्यकर्ताओ कीं वजह से हार मिली वो इसको पचा नहीं पा रहे है और द्वैषतापूर्ण राजनीति कर रहे हैं. जो यह भी जाहिर करता है कि सीएम अपनी सुविधा अनुसार राजनीति करते हैं’. सांसद हनुमान बेनीवाल ने जन प्रतिनिधियों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें- मंत्रिमंडल पुनर्गठन की चर्चाओं के बीच कल्कि महोत्सव में पायलट को मिला संतों का सबसे बड़ा आशीर्वाद
भरतपुर सांसद के घर पर बदमाशों ने की फायरिंग
आपको बता दें कि मंगलवार आधी रात को बीजेपी से भरतपुर सांसद रंजीता कोली के बयाना स्थित आवास पर अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया. अचानक हुए हमले और फायरिंग से सांसद कोली बेहोश हो गईं. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बेहोश सांसद रंजीता कोली को बयाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, अज्ञात बदमाश हमला करने के बाद सांसद रंजीता कोली के घर पर एक धमकी भरा पत्र भी चस्पा कर फरार हो गए. मुख्यमंत्री गहलोत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच SOG को सौंपी है. साथ ही सीएम ने सांसद से फोन पर बात कर कुशलक्षेम भी जानी है. हालांकि अब तक इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.