Politalks.News/Rajasthan. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल लगातार तीसरे दिन भी सहाड़ा- रायपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे जहां सांसद बेनीवाल ने दर्जनों गांव में जनसंपर्क सभाओं को संबोधित करके विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार बद्रीलाल जाट के समर्थन में मतदान करने की अपील की. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा की जहां भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार लादूलाल पितलिया को नामांकन पत्र वापस लेने के लिए मजबूर किया, तो वहीं कांग्रेस ने लोगों को वोट नही देने पर नरेगा व अन्य योजनाओं से वंचित करने की धमकी देकर यह साबित कर दिया की राजस्थान में यह दोनों दल लोकतंत्र की व्यवस्था को चोट पहुंचाने में कोई कसर नही रख रहे हैं.
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं रखेगी,क्योंकि 70 वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी व कांग्रेस ने क्षेत्र के लोगों को विकास के नाम पर ठगा है. ऐसे में इस बार जनता को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मौका देने की जरूरत है ताकि गांव गरीब व दलित तथा पिछड़ों के हितों की बात मजबूती से रखी जा सके.
ये भी पढ़ें-BJP और RSS की थी अंग्रेजों से मिलीभगत, आजादी के आंदोलन में नहीं कटवाई अंगुली भी- CM गहलोत
वहीं सहाड़ा से आरएलपी प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने कहा कि जनता के कार्यो के लिए वो हमेशा ततपर रहेंगे और सहाड़ा के विकास में कोई कसर नही रखेंगे. बद्रीलाल जाट ने बोतल के चिन्ह पर मतदान करने की अपील की. यह भी रहे साथ – पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष स्पर्धा चौधरी, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रणदीप सिंह, डॉक्टर श्रवण चौधरी, प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक रामस्वरुप कसाना, प्रदेश प्रवक्ता रोहित गुर्जर, प्रदेश महामंत्री छुटन यादव सहित दर्जनों पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे.आपको बता दें रविवार को भी सांसद हनुमान बेनीवाल सहाड़ा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे.